पानी का टैंकर देख हाथों में बर्तन लिए दौड़ पड़ते थे लोग, अब न टैंकर और न ही पाइपलाइनें ठीक; कोसों दूर से पड़ रहा है लाना
पानी का टैंकर देख हाथों में बर्तन लिए दौड़ पड़ते थे लोग, अब न टैंकर और न ही पाइपलाइनें ठीक; पीने को कोसों दूर से पड़ रहा है लाना

जयपुर/करौली.
राजस्थान में पेयजल संकट के चलते कई जिलों में हाहाकार मचा हुआ है। करौली-हिंडौन, टोंक, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी और दौसा आदि के इलाकों में पानी नहीं मिलने से लोग बीमार हो रहे हैं और प्यासे मर रहे हैं।
वहीं, जनता की प्यास बुझाने के लिए बनी जलदाय विभाग की जीएलआर योजना कई इलाकों में महज नाम की शुरू हो पाई है। कई जिलों के ग्रामीण क्षेत्रों में 10-12 साल भी इससे जनता को पेयजल नसीब नहीं हो पा रहा।
Www.patrika.com के जर्नलिस्ट जब मासलपुर क्षेत्र के गांवों में पेयजल समस्या का हाल जानने घूमे तो पाया कि राज्य सरकार की ओर से स्थापित यह योजना करीब 169 साल से नाकारा है। ऐसे में पानी के प्रबंध को आमजन खुद ही जहां-तहां भटककर जुगाड़ कर रहे हैं। जो दुर्दशा नजर आई, उससे यही लगता है कि विभाग ने तो उनको अपने हाल पर छोड़ा हुआ है। पानी की व्यवस्था करने लोग हर रोज सुबह ही घर से निकल पड़ते हैं।
2001—02 में शुरू हुई थी जनता जलयोजना:
कंचनपुर, लखनीपुर गांव के ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराने के लिए वर्ष 2001—02 में जनता जलयोजना स्थापित की गई थी। योजना के तहत जल आपूर्ति के लिए भाऊआ गांव में नलकूप एवं कंचनपुर व लखनीपुर गांवों में भूतल टंकी का निर्माण कराया गया।
पाइप लाइन बिछाई, पानी की व्यवस्था नहीं हो पाई:
नलकूप से कंचनपुर व लखनीपुर गांव तक करीब डेढ़ किमी लंबी पाइप लाइन बिछाई गई। जलयोजना का कार्य पूर्ण होने पर जलयोजना पर विद्युत निगम की ओर से विद्युत कनेक्शन भी दे दिया गया। लेकिन जलयोजना से ग्रामीणों को एक बूंद भी पानी नहीं मिला। योजना में बनाई गई टंकी करीब 16 साल से खाली पड़ी हुई है।
Read also: राजस्थान के 295 में से ज्यादातर ब्लॉक डार्क जोन में जा चुके, कई जिलों में धरती में रीत गया पानी
सरकार का दावा— तेजी से समस्या दूर की:
राज्य सरकार द्वारा बनी जनता जल योजना जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग की वे पेयजल योजनाएं हैं, जिनको जन स्वास्थ्य अभियान्त्रिकी विभाग द्वारा तैयार करने के उपरान्त, संचालन हेतु ग्राम- पंचायतों को सुुपुर्द की जाती रही हैं। अधिकारी कहते रहे हैं कि सूबे में पानी की समस्या इस योजना से तेजी से दूर हुई है। बीकानेर एवं जैसलमेर ज़िलों को छोड़कर, शेष 31 ज़िलों की 222 पंचायत समितियों में 6523 जनता जल योजनाएं संचालित हैं, जिनमें 7301 अंशकालीन पम्प चालक कार्यरत हैं। इन योजनाओं का संचालन ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है।
292 गांव पाइप लाइनों से कनेक्ट ही नहीं:
जबकि, हकीकत में जलदाय विभाग के मुताबिक भी राज्य में 292 गांव ही ऐसे हैं, जो पाइप लाइनों से कनेक्ट नहीं हुए हैं और ये सभी गांव पश्चिमी राजस्थान के हैं। जबकि, पूर्वी राजस्थान के भी दो दर्जन से ज्यादा गांवों में पानी का अभाव है। न बिजली आ रही है और न पानी की सप्लाई हुई है।
1150 हैंडपम्प लगे लेकिन पर्याप्त पानी नहीं मिला:
श्रीमहावीरजी जिला प्रभारी सचिव राजेश यादव ने कहा— यह सरकार की प्राथमिकता है कि सभी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो, लेकिन वह यहां कुछ कर नहीं पा रही। राजेश ने अधिकारियों से कहा कि जहां भी टैंकरों से पानी सप्लाई किया जाना है, उन्हें पूर्व में ही चिन्हित कर पेयजल सप्लाई शुरु कर दी जाए। पूछे जाने पर एईएन ने बताया कि क्षेत्र में 1150 हैंडपम्प स्थापित हैं, जिसमें से 261 हैंडपंप सूख गए हैं। कुछ हैंडपंपों के पाइप खराब हैं, कहीं पानी दे भी रहे हैं।
अब पाइए अपने शहर ( Karauli News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज