scriptखरीदारी के बहाने सराफा कारोबारियों को लगाती थी चूना, इस तरह चढ़ी हत्थे | Bullion Caught Thief Woman | Patrika News
कासगंज

खरीदारी के बहाने सराफा कारोबारियों को लगाती थी चूना, इस तरह चढ़ी हत्थे

– जेवरात पार करने वाली महिला बेटी संग चढ़ी सराफा कारोबारी के हत्थे

कासगंजMar 01, 2020 / 05:12 pm

अमित शर्मा

खरीदारी के बहाने सराफा कारोबारियों को लगाती थी चूना, इस तरह चढ़ी हत्थे

खरीदारी के बहाने सराफा कारोबारियों को लगाती थी चूना, इस तरह चढ़ी हत्थे

कासगंज। शहर के सराफा कारोबारियों को झांसा देकर जेवरात पार करने वाली महिला और उसकी बेटी को जिला सर्राफ एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल ने पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। फिलहाल कोतवाली पुलिस महिला को लेकर जेवरात बरामद करने की कोशिश में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें

ढाबे पर सो रहे युवक पर एसिड अटैक, हालत गंभीर

आपको बता दें कि कासगंज में एक महिला विगत कई माह से सराफा कारोबारियों के यहां से जेवरात खरीदने के बहाने से दुकान पर आया करती थी, और सराफा व्यवसाइयों को झांसा देकर अंगूठी एवं अन्य जेवरात पर पार कर देती। लगातार हो रही इन घटनाओं के बाद सराफा व्यापारियों ने सीसीटीवी फुटेजो खंगाले। इसी बीच वही महिला अपनी बेटी को लेकर आज रविवार को बाजार में गिफ्ट की दुकान पर खरीददारी करने के लिए आई हुई थी।
यह भी पढ़ें

जल्द लागू होगा जनसंख्या नियंत्रण कानून: साध्वी निरंजन ज्योति

सराफा एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अखिलेश अग्रवाल की नजर महिला पर पड़ गई और पुलिस को बुलाकर महिला और उसकी बेटी को सुपुर्द कर दिया। अखिलेश के मुताबिक महिला एटा जनपद के मोहल्ला श्याम नगर की बता रही है। उसका कहना है कि उसका पति ड्राइवर है।

Home / Kasganj / खरीदारी के बहाने सराफा कारोबारियों को लगाती थी चूना, इस तरह चढ़ी हत्थे

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो