scriptrailway budget: कटनी ग्रेड सेपरेटर के लिए मिले 260 करोड़ | 260 crores for Katni grade separator | Patrika News
कटनी

railway budget: कटनी ग्रेड सेपरेटर के लिए मिले 260 करोड़

कटनी-सिंगरौली डबल लाइन को 360 करोड़ रुपये का बजट

कटनीFeb 06, 2020 / 12:47 pm

raghavendra chaturvedi

Railway Budget

Railway Budget

कटनी. केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए रेल बजट में रेलवे के आधारभूत ढांचा विकास पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसमें कटनी से सिंगरौली डबल लाइन विस्तार के साथ ही कटनी से प्रस्तावित ग्रेड सेपरेटर निर्माण के लिए बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है। बजट में न्यू कटनी जंक्शन एनकेजे में ए केबिन विस्तार सहित अन्य निर्माण कार्यों के लिए भी राशि का प्रावधान किया गया है। यात्रियों का कहना है कि ढांचागत विकास का लाभ आने वाले समय में रेल सुविधाओं के विस्तार पर मिलेगा।
पश्चिम मध्य रेल जबलपुर जोन के सीपीआरओ प्रियंका दीक्षित बतातीं हैं कि रेल बजट में पश्चिम मध्य रेलवे में अलग-अलग परियोजनाओं के लिए राशि का प्रावधान किया गया है। कटनी जंक्शन और सिंगरौली व बीना लाइन विस्तार के लिए बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है।
बजट में इन परियोजनाओं के लिए मिली राशि
– कटनी-सिंगरौली डबल लाइन के लिए 360.80 करोड़
– कटनी ग्रेड सेपरेटर निर्माण के लिए 260 करोड़
– कटनी-बीना तीसरी लाइन निर्माण के लिए 50 करोड़
– न्यू कटनी जंक्शन में यार्ड रिमोलडिंग के लिए 5 करोड़

Home / Katni / railway budget: कटनी ग्रेड सेपरेटर के लिए मिले 260 करोड़

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो