रफ्तार का कहर : दो अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोग घायल, इस तरह बची जान
जिले में आज दो अलग अलग सड़क हादसों में 4 घायल हुए हैं।

कटनी। रविवार की सुबह से ही मध्य प्रदेश के कटनी में सड़क हादसे हो रहे हैं। जिले में आज दो अलग अलग सड़क हादसों में 4 घायल हुए हैं। इनमें पहले मामले में एक बस की टक्कर से एक युवक घायल हो गया, जिला अस्पताल में जिसका इलाज चल रहा है। वहीं, दूसरे हादसे में एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसपर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया।
पढ़ें ये खास खबर- पेंशनधारकों के लिये जरूरी खबर : आज ही जमा कर दें जीवन प्रमाण पत्र, वरना नहीं मिलेगी पेंशन
देखें खबर से संबंधित वीडियो...
बस की टक्कर से घायल हुआ युवक
आपको बता दें कि, रविवार की सुबह करीब 10 बजे लल्लू यादव पिता कुसुआ यादव 40 वर्ष निवासी देव डोंगरा थाना-कुठला अपने घर से दूध लेकर कटनी लौट रहे थे। इसी दौरान पन्ना मोड़ के पास एक बस वाले ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी, जिससे वो घायल हो गए। गनीमत रही कि, बस की टक्कर लगने से वो दूर जा गिरे, वरना बस की चपेट में आने पर उनकी जान भी जा सकती थी। हालांकि, हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें उपचार के लिये कटनी जिला अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं, कुठला पुलिस द्वरा मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
अज्ञात वाहन की टक्कर से 3 घायल
वहीं, दूसरी सड़क दुसरी घटना दोपहर करीब 1 बजे की है, जहां बाइक सवार तीन युवक शहर के एन.के.जे से बस स्टैंड की ओर जा रहे थे, तभी नदी पार करने के बाद पेट्रोल पंप के पास अज्ञात फोर व्हीलर द्वारा उन्हें भी पीछे से टक्कर मार दी गई। आसपास मौजूद लोग जब तक कुछ समझ पाते, तब तक टक्कर मारने वाली कार घटना स्थल से फरार हो गई, जिसके चलते प्रत्यक्षदर्शी उसे देख नहीं पाए। फिलहाल, घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है, जिनका इलाज जारी है। वहीं, दूसरी तरफ पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात वाहन की तलाश शुरु कर दी है।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज