scriptगोली मारने की भ्रामक मैसेज फॉरवर्ड करने वाले युवक पर कार्रवाई | Action on a young man who forwarded a misleading message | Patrika News
कटनी

गोली मारने की भ्रामक मैसेज फॉरवर्ड करने वाले युवक पर कार्रवाई

मुख्यमंत्री के नाम सोशल मीडिया में वायरल मैसेज को दूसरे ग्रुपों में किया था फारवर्ड.
कटनी जिले के माधवनगर थाने में दर्ज हुई है एफआइआर, साइबर टीम भी कर रही है जांच.

कटनीMar 30, 2020 / 01:47 pm

raghavendra chaturvedi

Madras HC said social media companies cannot avoid responsibility for its harm : Tamilnadu

Madras HC said social media companies cannot avoid responsibility for its harm : Tamilnadu

कटनी. कोरोना को लेकर जारी लॉकडाउन के बीच मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के नाम भ्रामक पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल करने मामले में कटनी पुलिस ने एक युवक के खिलाफ कार्रवाई की है। एसपी ललित शाक्यवार ने बताया कि कहीं आए मैसेज को फारवर्ड करने मामले में कटनी शहर के पन्ना मोड़ साईं मंदिर निवासी महेश निषाद के खिलाफ कार्रवाई की गई है। मैसेज कहा से आया था इसकी जांच साइबर टीम कर रही है।
बतादें कि कोरोना की चुनौती से निपटने के लिए देशभर में लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया में 28 मार्च को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम एक भ्रामक अपील पर बवाल मच गया था। कटनी के सोशल मीडिया ग्रुप में मैसेज वायरल होने के बाद जानकारी भोपाल में दी गई। फौरन ही जनसंपर्क विभाग सक्रिय हुआ और जांच शुरू हुई। जानकारी सीएम हाउस को भेजी गई। इधर सीएम हाउस से कटनी फोन लगाकर जानकारी प्राप्त कर कटनी एसपी ललित शाक्यवार को कार्रवाई के लिए कहा गया। एसपी के निर्देश पर माधवनगर थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की गई।

Home / Katni / गोली मारने की भ्रामक मैसेज फॉरवर्ड करने वाले युवक पर कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो