scriptब्लैक स्पॉट पर लगेंगे बोर्ड व सड़कों पर लगाए जाएंगे चिन्ह | Black spots will be mounted on boards and roads | Patrika News
कटनी

ब्लैक स्पॉट पर लगेंगे बोर्ड व सड़कों पर लगाए जाएंगे चिन्ह

ट्रैफिक पुलिस ने जिला प्रशासन से मांगें बोर्ड, पत्राचार किया, जिलेभर के प्रमुख मार्गों पर हैं 33ब्लैक स्पॉट
 

कटनीFeb 08, 2019 / 10:43 pm

dharmendra pandey

Black spots will be mounted on boards and roads

Black spots will be mounted on boards and roads

कटनी. जिलेभर की सड़कों पर चिन्हित किए गए ब्लैक स्पॉटों साइन बोर्ड व चिन्ह लगाए जाएंगे। ताकि ब्लैक स्पॉटों पर होने वाले सड़क हादसों में कमीं आ सके। सड़क पर से आवागमन कर रहे लोगों को भी आसानी से हादसे वाले स्थानों का भी पता चल सका। जिले के पुलिस प्रशासन ने जिला प्रशासन को पत्र लिखकर बोर्ड मांगें है। उल्लेखनीय है कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुुख मार्ग पर 33 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किए गए है। अंधे मोड़ों पर आए दिन हादसे हो रहे है। शहर की सड़कों पर 17 व ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों में 16 ब्लैक स्पॉट शामिल है। 11 माह में 1019 सड़क हादसे हो चुके है। इसमें 175 लोगों ने अपनी जान गंवाई गई है। 4000 लोग घायल हुए है। ब्लैक स्पॉट पर आए दिन हो रहे हादसों को लेकर पत्रिका ने 33 ब्लैक स्पॉट, 11 माह के दौरान हुए 1019 सड़क हादसों 175 को गंवानी पड़ी जान शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद ट्रैफिक पुलिस हादसों को रोकने के लिए पहल शुरू की।
……………………………….

Home / Katni / ब्लैक स्पॉट पर लगेंगे बोर्ड व सड़कों पर लगाए जाएंगे चिन्ह

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो