आयोग ने उसके खिलाफ कोटा पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करा दी है। अभ्यर्थी करौली निवासी विनीता मीणा (बदला हुआ नाम) वर्ष 2013 का प्रवेश-पत्र लेकर कोटा के नयापुरा स्थित एक परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा देने पहुंच गई।
जांच में उसका प्रवेश पत्र फर्जी पाए जाने पर संबंधित परीक्षा केन्द्र प्रभारी ने आयोग को इसकी इत्तला दी। आयोग के निर्देश के बाद पुलिस में महिला अभ्यर्थी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है। आयोग मामले की जांच कर रहा है।
81 प्रतिशत रही उपस्थिति आयोग के सचिव गिरीराज सिंह कुशवाहा के अनुसार परीक्षा दो पारियों में सुबह 9 व दोपहर 2 बजे हुई। इसमें सामान्य शिक्षा प्रथम व द्वितीय के प्रश्नपत्र हुए। इसमें संभागवार उपस्थिति का प्रतिशत करीब 81 रहा। मंगलवार को परीक्षा दो सत्रों में ली जा कर शाम को पांच बजे संपन्न होगी।
उपस्थिति का प्रतिशतसुबह की पारीस्थान पंजीकृत उपस्थित अनुपस्थित प्रतिशत
अजमेर 1605 1274 331 79.38
भरतपुर 785 641 144 81.66
बीकानेर 1775 1346 429 75.83
जयपुर 7983 6548 1435 82.02
अजमेर 1605 1274 331 79.38
भरतपुर 785 641 144 81.66
बीकानेर 1775 1346 429 75.83
जयपुर 7983 6548 1435 82.02
जोधपुर 2189 1778 411 81.22
कोटा 487 404 83 82.96उदयपुर 1141 953 188 83.52
कुल 15965 12944 3021 81.08शाम की पारी
स्थान उपस्थित अनुपस्थित प्रतिशतअजमेर 1271 334 79.19
कोटा 487 404 83 82.96उदयपुर 1141 953 188 83.52
कुल 15965 12944 3021 81.08शाम की पारी
स्थान उपस्थित अनुपस्थित प्रतिशतअजमेर 1271 334 79.19
भरतपुर 637 148 81.15बीकानेर 1337 438 75.32
जयपुर 6512 1471 81.57जोधपुर 1764 425 80.58
कोटा 402 85 82.55उदयपुर 952 189 83.44
कुल 12875 3090 80.65
जयपुर 6512 1471 81.57जोधपुर 1764 425 80.58
कोटा 402 85 82.55उदयपुर 952 189 83.44
कुल 12875 3090 80.65