कटनी

सड़कों पर जीवंत हुए साईं बाबा, दर्शन के लिए उमड़ी भीड़, देखें वीडियो

गल्ला मंडी रोड स्थित साईं मंदिर प्राणप्रतिष्ठा व वार्षिकोत्सव का। बाबा का वार्षिकोत्सव मंदिर समिति द्वारा धूमधाम से मनाया गया। गल्ला मंडी रोड पहरुआ स्थित साईं बाबा का 13वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से साईं बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।

कटनीMar 02, 2020 / 10:37 am

balmeek pandey

Celebration of Sai Baba anniversary in katni

कटनी. शिरडी वाले साईं बाबा, साईं रहम नजर करना, बच्चों का पालन करना, साईंनाथ तेरी महिमा जग से निराली, मेरे साईं की अद्भुत है माया, दर पर आके तेरे साई बाब कुछ सुनाने का दिल चाहता है, श्रद्धा सबूरी मन में रखो, कब शिरडी मुझे बुलाओगे, शिर्डी के साईं बाबा बिगड़ी मेरी बनाना, ओम साईं, राम साईं, मेर घर के आगे साईं नाथ तेरा मंदिर बन जाए, साईं नाथ तेरे हजारों हाथ…, सहित एक से बढ़कर बाबा के चल रहे भजन, सुंदर भजनों की धुन पर नाचते-झूमते श्रद्धालु…, बाबा के लग रहे जयघोष। यह नजारा था शनिवार को शहर का। अवसर था गल्ला मंडी रोड स्थित साईं मंदिर प्राणप्रतिष्ठा व वार्षिकोत्सव का। बाबा का वार्षिकोत्सव मंदिर समिति द्वारा धूमधाम से मनाया गया। गल्ला मंडी रोड पहरुआ स्थित साईं बाबा का 13वां वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से साईं बाबा की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में सबसे आगे अश्वारोही चल रहे थे। उनके पीछे झांकियां शामिल रहीं। इसमें प्रथम झांकी प्रथम पूज्य गणपति की रही। उसके बाद पालकी पर सवार होकर साईं बाबा चल रहे थे।

 

रोजगार गारंटी परिषद के निर्णय को विधायक ने लिया आड़े हाथ, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कांग्रेस सरकार का वचन पत्र दिलाया याद

 

मुंबई से पहुंचे कलाकार
वार्षिकोत्सव व शोभायात्रा में शामिल होने के लिए मुंबई से साईं बाबा सीरियल के कलाकर भी पहुंचे। इस दौरान कलाकार साईं बाबा के वेशभूषा में चल रहे थे। हुबहू साईं बाबा लग रहे थे, जिनके दर्शन-पूजन के लिए लोग पहुंचे। इसके अलावा उनके परिसर भी आकर्षण का केंद्र रहे। शोभायात्रा मार्ग में लोगों ने स्वागत सम्मान किया।

 

अभा गणतंत्र दिवस हॉकी टूर्नामेंट: उत्तराखंड और राजनांदगांव ने जीता संडे मुकाबला, शिवपुरी, नागपुर व कटनी डीएचए भी जीते मैच

 

जमकर झूमे भक्त
शोभायात्रा में बड़ी संख्या में बाबा के भक्त शामिल हुए। संगीत व भजनों की धुन पर जमकर नाचते-गाते हुए चले। शोभा यात्रा दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर से पूजन-अर्चन के बाद शुरू हुई जो सुभाष चौक होते हुए बस स्टैंड, पन्ना तिराहा से सीधे मंदिर प्रांगण पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रहीं। शोभायात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ।

 

Video: कटनी पहुंचीं मिस डीवा सुप्रानेशनल 2020 ने अपार्चन्युटी को बताया खास, युवाओं को दिया बड़ा संदेश, बेटियों को लेकर कही बड़ी बात

 

साईं बाबा का हुआ अभिषेक व मध्यान आरती
मंडी रोड पहरुआ स्थित साईं मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। आयोजन के प्रथम दिवस शनिवार को भव्य शोभायात्रा निकाली गई। आज साईं बाबा का अभिषेक पूजन विधि विधान से किया गया। इसके बाद दोपहर में 12 बजे मध्यान आरती की गई जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इसके बाद भंडारे का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। मंदिर समिति के केबी मलिक ने बताया कि यह मंदिर का 13 वां वार्षिकोत्सव मनाया जा रहा है बड़ी संख्या में बाबा के भक्त पहुंचे हैं।

वीडियों के लिए क्लिक करें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.