scriptबर्बाद हो रहीं कई पीढ़ियां, फिर भी बड़ी नासझी कर रहे इस जिले के लोग, इस कार्रवाई से हुआ खुलासा | Child marriage stopped by administration in Katni | Patrika News
कटनी

बर्बाद हो रहीं कई पीढ़ियां, फिर भी बड़ी नासझी कर रहे इस जिले के लोग, इस कार्रवाई से हुआ खुलासा

– जिले में साक्षरता का स्तर भले ही बढ़ गया हो, लेकिन सहीं मायनों में अभी भी लोग अनपढ़ ही हैं। समाज में तो कई लोग ऐसे भी हैं जो जानते हुए भी नामझी का काम करते हैं।
– अभी जिले में बाल विवाह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ढाई माह में अबतक लगभग डेढ़ दर्जन मामले बाल विवाह के सामने आ चुके हैं। यह तो गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और प्रशासन को इसकी भनक लग गई तो उसे रोक लिया गया।
– कम उम्र में ब्याह करने से भयावह परिणाम, सजा और जुर्माने का प्रावधान होने के बाद भी लोग ऐसी गलतियां कर रहे हैं। जिम्मेदारी निपटने ऐसे कदम उठा रहे हैं।

कटनीJun 17, 2019 / 09:20 pm

balmeek pandey

dulhan

dulhan

कटनी. जिले में साक्षरता का स्तर भले ही बढ़ गया हो, लेकिन सहीं मायनों में अभी भी लोग अनपढ़ ही हैं। समाज में तो कई लोग ऐसे भी हैं जो जानते हुए भी नामझी का काम करते हैं। अभी जिले में बाल विवाह के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ढाई माह में अबतक लगभग डेढ़ दर्जन मामले बाल विवाह के सामने आ चुके हैं। यह तो गनीमत रही कि समय रहते पुलिस और प्रशासन को इसकी भनक लग गई तो उसे रोक लिया गया। कम उम्र में ब्याह करने से भयावह परिणाम, सजा और जुर्माने का प्रावधान होने के बाद भी लोग ऐसी गलतियां कर रहे हैं। जिम्मेदारी निपटने ऐसे कदम उठा रहे हैं। अकेले अप्रैल से अबतक विभाग ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर 17 बाल विवाह रोकने में सफल रहे हैं। जिसमें 5 लड़के नाबालिग मिले और 12 लड़कियां कम उम्र की मिलीं। बता दें कि यह आंकड़ा कम होने की बजाय बढ़ रहा है। 2017-18 में 10 मामले सामने आए थे, जो 2018-19 में बढ़कर 19 हो गई है। वहीं 2019-20 में एक अप्रैल से अबतक 17 प्रकरण सामने आ चुके हैं। ढीमरखेड़ा में 9, बहोरीबंद में 5, रीठी में तीन केस अभी तक आए हैं

 

फादर्स-डे विशेष: साइकिल से घर-घर जाकर सुधारी बिजली, रुपये जोड़कर सात समंदर पार नार्वें में बेटे को बनाया साइंटिस्ट

 

यह है होता दुष्परिणाम
जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी का कहना है कि कम उम्र में विवाह करने पर कई दुष्परिणाम होते हैं। सबसे पहले तो पढ़ाई बाधित हो जाती है, जिससे युवक व युवती को बेहतर भविष्य का निर्माण कर पाना संभव नहीं होता। इसके अलावा कमजोर उम्र में ही विवाह के बाद गृहस्थी का बोझ बढ़ जाता है। छोटी उम्र या फिर किशोरी के मां बनने से महिला का स्वास्थ्य खराब हो जाता है। यह समस्या सिफ उस महिला के साथ नहीं बल्कि पीढ़ी दर पीढ़ी यह समस्या होती है। बाल विवाह से महिला सशक्तिकरण की भावना को बढ़ावा नहीं मिल पाता। अक्सर ऐसे मामलों में देखा गया है कि लड़के की उम्र लड़की से बहुत ज्यादा होती है, इससे घर के हर निर्णय को पुरुष ही लेता है, महिला की नहीं सुनी जाती और यह जिंदगी भर चलता है, जिससे महिला के जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।

 

इस जिले में प्रशासन की बड़ी कार्यवाही: हजारों घन मीटर रेत का हुआ अवैध खनन में माफियाओं पर 61 करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना

 

एक्सपर्ट ब्यू:
इस संबंध में जिला अस्पताल में पदस्थ महिला चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. सुनीता वर्मा ने कहा कि बाल विवाह बेटी के लिए तो घातक है ही साथ ही लड़के और पूरे परिवार के लिए किसी अभिषाप से कम नहीं होती। बाल विवाह में लड़की छोटी होती जो मानसिक और शारीरिक कमजोर होती है। उसमें गहन और गंभीर निर्णय नहीं लेने की शक्ति नहीं होती। उसे बहु, पत्नी, भाभी सहित अन्य जिम्मेदारियों को निभाना पड़ता है जिसमें वह मानसिक रूप से तैयार नहीं होती। पढऩे-लिखने, सीखने और समझने की 18 वर्ष तक की उम्र होती है। बाल विवाह से लड़की का विकास रुक जाता है। कम उम्र में गर्भ धारण करने पर केयर न करने से गर्भपात की स्थिति बनती है। इससे पूरा शरीर खराब होता है। हॉर्मोंस लेवल कम होता है, खून की कमी रहती है, वह अपनी समस्या नहीं बता पाती, वह गंभीर बीमारियों से ग्रसित होती चली जाती है।

 

कटनी जंक्शन व मुड़वारा में तीसरी आंख का सख्त होगा पहरा, परिंदा भी नहीं मार सकेगा ‘पर’

 

इनका कहना है
जिले में अप्रैल माह से अभी तक सूचना और जांच के दौरान 17 बाल विवाह रुकवाए गए हैं। लोगों के उनके द्वारा की जा रही गलती और उसके दुष्परिणाम, सजा के बारे में जानकारी दी गई तो उन्होंने विवाह रोक दिया। लेकिन जरुरत है कि लोग जागरुक हों और बाल विवाह न करके बेटियों व समाज को सशक्त बनाएं।
वनश्री कुर्वेती, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी।

Home / Katni / बर्बाद हो रहीं कई पीढ़ियां, फिर भी बड़ी नासझी कर रहे इस जिले के लोग, इस कार्रवाई से हुआ खुलासा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो