scriptMP का बच्चा ‘विदेशी कपल’ के जीवन में लाएगा खुशियां, वैलेंटाइन-डे होगा खास | child of Katni will fill the empty lap of the couple of Malta | Patrika News
कटनी

MP का बच्चा ‘विदेशी कपल’ के जीवन में लाएगा खुशियां, वैलेंटाइन-डे होगा खास

झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला था बच्चा….

कटनीFeb 06, 2023 / 06:11 pm

Ashtha Awasthi

adobestock_111378967.jpeg

foreign couple

कटनी। माल्टा देश के दम्पती की सूनी गोद कटनी अनाथ आश्रम के बच्चे से भरेगी। बेसहारा बच्चे को माता-पिता मिलने जा रहे हैं। विदेश से पति-पत्नी बेटे की चाह में भारत पहुंचेंगे। कटनी पहुंचकर किलकारी शिशु गृह में बच्चे से मिलेंगे। 14 फरवरी को फैमिली कोर्ट के माध्यम से बच्चे को गोद दिलाया जाएगा। लगभग एक साल पहले फरवरी 22 से बेटे की चाह के लिए माल्टा के दम्पती ने भारत से बच्चा गोद लेने के लिए कारा पोर्टल के माध्यम से प्रक्रिया अपनाई। तीन साल के लीगल फ्री बच्चे को गोद दिलाया जाएगा।

जानकारी के अनुसार सिंगरौली जिला में नवजात बच्चा रेस्क्यू किया गया था। झाड़ियों में पड़ा हुआ बच्चा मिला। बेसहारा को सहारा देने के लिए बाल कल्याण समिति के माध्यम से बच्चा कटनी लाया गया। बच्चे को किलकारी शिशुगृह में रखा गया, जहां पर अब बच्चा पूरी तरह से तंदुरुस्त स्वस्थ्य है। बच्चे को माता-पिता के रूप में सहारा मिलने जा रहा है। गौरतलब है कि जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस, एनजीओ, बाल मिद्ध ग्राम, आवास संस्था, बाल कल्याण समिति, आरपीएफ, विशेष किशोर पुलिस इकाई द्वारा बच्चों का रेस्क्यू कर सहारा दिया जा रहा है व मुख्य धारा से जोड़ा जा रहा है।

यह है प्रक्रिया

जानकारी के अनुसार कारा (सेंट्रल एडाप्शन रिसोर्स एथॉरिटी) केंद्रीय दत्तक अभिकरण में बच्चा गोद लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है। ऑनलाइन प्रक्रिया के बाद तीन राज्यों का चयन करना होता है। कितनी उम्र का बच्चा गोद लेना है, लड़का या लड़की गोद लेना है यह पूछा जाता है। वेटिंग वालों को पहले प्राथमिकता दी जाती है।

फैमिली कोर्ट से दिया जा रहा बच्चा

माल्टा के दम्पती को फैमिली कोर्ट के माध्यम से बच्चा गोद दिया जा रहा है। हालांकि अब नियम में बदलाव हो गया है। अब जो भी दम्पती अनाथ बच्चों को गोद लेंगे उनकी प्रक्रिया कलेक्टर कोर्ट से होगी। यह पहल किशोर न्याय अधिनियम नवीन संसोधन नियम में तय प्रावधान के तहत होगा।

नयन सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग का कहना है कि किलकारी शिशुगृह में रह रहे तीन वर्ष के बच्चे को माल्टा देश के दम्पती द्वारा गोद लिया जा रहा है। बच्चा लीगल फ्री हो चुका है। गोद दिलाने की संपूर्ण प्रक्रिया अपनाई जा चुकी है। 14 फरवरी को विदेश से दम्पती पहुंचेंगे, जिन्हें कोर्ट के माध्यम से गोद दिलाया जाएगा।

https://youtu.be/yN-46FDHHXw
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो