scriptसरकार बदली, निजाम बदले, नहीं बंद हुआ रेत का अवैध खनन और परिवहन | Government changed, Nizam changed, no change illegal sand mining | Patrika News
कटनी

सरकार बदली, निजाम बदले, नहीं बंद हुआ रेत का अवैध खनन और परिवहन

नदियों का सीना छलनी होने का सिलसिला बदस्तूर जारी

कटनीJan 19, 2019 / 11:46 am

raghavendra chaturvedi

Limestone transport at 1am at TP at 10 a.m.

illigal mining katni

कटनी. रेत का अवैध खनन और परिवहन के मामले में जिले की नदियों का सीना छलनी होने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। महानदी और उमरार नदी के दर्जन भर से ज्यादा रेत के घाटों पर रेत का अवैध खनन कर परिवहन लगातार जारी है। खासबात यह है कि अवैध खनन का यह सिलसिला बीते सरकार में जैसा था कमोबेश स्थितियां वैसी ही है। आंकड़ों पर गौर करें तो सरकार बनने के पहले और बाद में रेत के अवैध खनन व परिवहन में ज्यादा अंतर नहीं आया।
इस पूरे मामले पर कलेक्टर केवीएस चौधरी का कहना है कि जिले में कहीं भी रेत का अवैध खनन और परिवहन नहीं हो इसके लिए अब अलग-अलग विभागों की संयुक्त टीम बनाई जा रही है। हमारा पूरा प्रयास है कि ऐसे मामलों में ठोस कार्रवाई हो और अवैध गतिविधी पर पूरी तरह से अंकुश लगे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो