scriptछात्रों की पिटाई के समय स्कूल से गायब थे प्रधानाध्यापक, जानिए फिर क्या हुआ | headmaster was missing from school at the time of beating the stud | Patrika News
कटनी

छात्रों की पिटाई के समय स्कूल से गायब थे प्रधानाध्यापक, जानिए फिर क्या हुआ

-जांच रिपोर्ट में निकलकर आई प्रधानाध्यापक की लापरवाही, कलेक्टर ने प्रधानाध्यापक को किया निलंबित
-शासकीय माध्यमिक शाला बालक बड़वारा में पिटाई का मामला
 

कटनीAug 06, 2019 / 09:06 pm

dharmendra pandey

school

छात्र की पिटाई करता चपरासी

कटनी. शासकीय माध्यमिक शाला बालक बड़वारा में जिस समय नशे में धुत्त चपरासी जय प्रकाश मिश्रा बच्चों को बर्बतापूर्वक पीट रहा था, उस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक गोविंद दाहिया गायब थे। इसका खुलासा जांच रिपोर्ट में हुआ है। सोमवार को जांच रिपोर्ट आने के बाद कलेक्टर शशिभूषण सिंह ने प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई की है। उसे निलंबित कर दिया है। जबकि घटना में शामिल रहे बीइओ कार्यालय के चपरासी संजय मार्कों व जयप्रकाश मिश्रा को पहले ही निलंबित किया जा चुका था।
उल्लेखनीय है कि जनपद शिक्षा केंद्र बड़वारा अंतर्गत आने वाली शासकीय माध्यमिक बालक शाला बड़वारा में 2 अगस्त को अतिथि शिक्षक संतलाल कक्षा 8वीं में बच्चों को पढ़ा रहा था। इसी बीच चपरासी जयप्रकाश मिश्रा कमरे में पहुंचा। सामने रखी टेबल पर बैठ गया और छात्रों को बुलाकर कुछ सवाल किया। फिर पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान वहां पर बीइओ कार्यालय का चपरासी संजय मार्को व अतिथि शिक्षक संतलाल भी मौजूद रहा, लेकिन किसी ने उसे मना नहीं किया। बल्कि सहयोग करते रहे। इधर, घटना के बाद कलेक्टर ने नायब तहसीलदार, संकुल प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय और विकासखंड अकादमिक समन्वयक बड़वारा को भेजकर घटना की जांच कराई। जिसमें शासकीय माध्यमिक शाला बड़वारा के प्रभारी प्रधानाध्यापक गोविन्द प्रसाद दाहिया मूलपद उच्च श्रेणी शिक्षक को कर्तव्य अवधि में घटना के समय दोपहर 12.30 बजे शाला से बिना सूचना के गायब पाया गया। अनाधिकृत तौर पर स्कूल से गायब रहने को लापरवाही और प्रथम दृष्ट्या घटना के दोषी मानते हुए मध्यप्रदेश सिविल सेवा वर्गीकरण नियंत्रण एवं अपील नियम 1965 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। इस दौरान मुख्यालय शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीठी में पदस्थ किया गया है।

Home / Katni / छात्रों की पिटाई के समय स्कूल से गायब थे प्रधानाध्यापक, जानिए फिर क्या हुआ

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो