scriptट्रेन में यात्रा का बना रहे हैं मूड़ तो जरूर पढ़ें ये खबर: 1 माह के लिए रद्द हुई 2 दर्जन से अधिक ट्रेनें, कई का बदला रूट तो कई हुईं शॉर्ट टर्मिनेट | Many trains canceled due to Jabalpur station yard remodeling | Patrika News
कटनी

ट्रेन में यात्रा का बना रहे हैं मूड़ तो जरूर पढ़ें ये खबर: 1 माह के लिए रद्द हुई 2 दर्जन से अधिक ट्रेनें, कई का बदला रूट तो कई हुईं शॉर्ट टर्मिनेट

– आगामी एक माह तक ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के परेशानी वाली खबर है। जबलपुर स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के लिए एक माह के लिए रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द करते हुए कई ट्रेनों को डायवर्ट करने का निर्णय लिया है।
– कई ट्रेनों जबलपुर न जाकर कटनी से ही डायवर्ट हो जाएंगी। जानकारी के अनुसार जबलपुर रेलवे स्टेशन में यार्ड की रिमॉडलिंग के लिए प्री एनआइ, एनआइ वर्क किया जाना है। इसको लेकर रणनीति बनाई गई है।
– 28 जुलाई से 27 अगस्त तक एनआइ वर्क चलेगा। इन दिनों में यात्रियों को भारी परेशान होगी। इसलिए यात्रा में जाने के लिए घर से निकलने के पहले ट्रेनों की पड़ताल यात्री अवश्य करें।

कटनीJul 26, 2019 / 11:45 am

balmeek pandey

two special trains to haridwar and ujjain

Many trains canceled due to Jabalpur station yard remodeling

कटनी. आगामी एक माह तक ट्रेनों से यात्रा करने वाले यात्रियों के परेशानी वाली खबर है। जबलपुर स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के लिए एक माह के लिए रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द करते हुए कई ट्रेनों को डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। इससे यात्रियों को भारी परेशानी होगी। कई ट्रेनों जबलपुर न जाकर कटनी से ही डायवर्ट हो जाएंगी। जानकारी के अनुसार जबलपुर रेलवे स्टेशन में यार्ड की रिमॉडलिंग के लिए प्री एनआइ, एनआइ वर्क किया जाना है। इसको लेकर रणनीति बनाई गई है। 28 जुलाई से 27 अगस्त तक एनआइ वर्क चलेगा। इन दिनों में यात्रियों को भारी परेशान होगी। इसलिए यात्रा में जाने के लिए घर से निकलने के पहले ट्रेनों की पड़ताल यात्री अवश्य करें।

टर्मिनेट व शार्ट टर्मिनेट रहेंगी गाडिय़ां
जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 11466-11465 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस, ट्रेन क्रमांक 22182-22182 जबलपुर-निजामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस, 01707-01708 अटारी एक्सप्रेस जबलपुर की बजाय कटनी से गंतव्य के लिए जाएंगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 22353-22354 पंजाब-बांद्रा, ट्रेन क्रमांक 11095-96, ट्रेन क्रमांक 11273-74 इटारसी-कटनी, ट्रेन क्रमांक 15117-18, ट्रेन क्रमांक 17609-10, ट्रेन क्रमांक 19809-10 कोटा-जबलपुर, 11265-66 जबलपुर-अंबिकापुर, ट्रेन क्रमांक 51187-88, 51189-90 इटारसी-इलाहाबाद सहित 13 जोड़ी गाडिय़ां रद्द रहेंगी।

 

कॉरपोरेट कंपनी की तर्ज पर तैयार होगा यह कार्यालय, बनेगा मॉल और बिजनेस सेंटर भी, शहर सुंदर होने के साथ करोड़ों रुपए की होगी आय

 

इनके स्टॉपेज में भी बदलाव
इसके अलावा ट्रेन क्रमांक 22190 रीवा-जबलपुर अधारताल तक ही जाएगी। 22189 जबलपुर-रीवा आधारताल से चलेगी। ट्रेन क्रमांक 11652 अधारताल तक जाएगी, 11651 अधारताल से ही चलेगी। ट्रेन क्रमांक 51702 रीवा-जबलपुर मदनमहल तक जाएगी। 51701 जबलपुर-रीवा मदन महल से प्रारंभ होगी। ट्रेन क्रमांक 15547-48 ट्रेन क्रमांक 1559-60, ट्रेन क्रमांक 15564-63 मानिकपुर-कटनी-जबलपुर-इटारसी रूट के स्थान पर कटनी-बीना-इटारसी होकर जाएंगी।

इनका कहना है
जबलपुर में यार्ड रिमॉडलिंग के लिए काम चलना है। इसके लिए कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है व कुछ ट्रेनें कटनी से चलाई जाएंगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनों का रूट बदलने के साथ स्टॉपेज बदला गया है। इसके लिए गुरुवार को एक आवश्यक बैठक भी है।
प्रियंका दीक्षित, सीपीआरओ।

Home / Katni / ट्रेन में यात्रा का बना रहे हैं मूड़ तो जरूर पढ़ें ये खबर: 1 माह के लिए रद्द हुई 2 दर्जन से अधिक ट्रेनें, कई का बदला रूट तो कई हुईं शॉर्ट टर्मिनेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो