scriptरद्द रही बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, अन्य ट्रेनें भी प्रभावित, कोयला सप्लाई के लिए यात्रियों की बढ़ाई परेशानी | Many trains canceled including Bilaspur-Bhopal Express | Patrika News
कटनी

रद्द रही बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, अन्य ट्रेनें भी प्रभावित, कोयला सप्लाई के लिए यात्रियों की बढ़ाई परेशानी

बिलासपुर लाइन से कोयला सप्लाई के लिए यात्री ट्रेनों को रेलवे द्वारा रद्द किया गया है। वहीं इस निर्णय से कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, जिससे यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। शुक्रवार को ट्रेन क्रमांक 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार व शनिवार 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है।

कटनीNov 18, 2019 / 12:54 pm

balmeek pandey

Passenger trains will not run between Bina to Guna for about eighteen days, traveling by private vehicle will have to travel

Passenger trains will not run between Bina to Guna for about eighteen days, traveling by private vehicle will have to travel

कटनी. बिलासपुर लाइन से कोयला सप्लाई के लिए यात्री ट्रेनों को रेलवे द्वारा रद्द किया गया है। वहीं इस निर्णय से कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी, जिससे यात्रियों की मुसीबत बढ़ गई है। शुक्रवार को ट्रेन क्रमांक 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस प्रत्येक मंगलवार व शनिवार 15 नवंबर से 31 दिसंबर तक रद्द करने का निर्णय लिया गया है। ट्रेन के रद्द होने से यात्री खासे परेशान हुए। वहीं ट्रेन क्रमांक 18235 भोपाल-बिलासपुर प्रत्येक गुरुवार व रविवार के लिए 17 नवंबर से 2 जनवरी तक के लिए रद्द कर दी गई है। इस ट्रेन के रद्द होने से यात्री खासे परेशान है। सबसे ज्यादा मुसीबत अप-डाउनरों को हो गई है।

 

“मिर्ची” भी बदल सकती है जिंदगी, यदि थोड़ा ऐसा जतन किया जाय, देखें वीडियो

 

ये ट्रेनें भी प्रभावित
इसी तरह ट्रेन क्रमांक 68748 कटनी-बिलासपुर, 68747 बिलासपुर-कटनी मैमू ट्रेन को प्रत्येक बुधवार व शनिवार को 16 नवंबर से एक जनवरी तक शहडोल से कटनी के बीच रद्द किया गया है। 16 नवंबर से 1 जनवरी तक तीन ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है। बता दें कि ट्रेन क्रमांक 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस भोपाल से 11.45 पर चलेगी। 51603 बीना-कटनी पैसेंजर बीना से 14.30 पर चलेगी। इसी प्रकार ट्रेन क्रमांक 51675 कटनी-चौपन पैसेंजर कटनी से 21.45 पर रवाना होगी।

इनका कहना है
कॉनब्वॉय के कारण कुछ ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव हुआ है। यह क्रम 2 जनवरी 2020 तक चलेगा। आगामी आदेश तक ट्रेनें इसी तय समय पर चलेंगी।
संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक कटनी।

Home / Katni / रद्द रही बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस, अन्य ट्रेनें भी प्रभावित, कोयला सप्लाई के लिए यात्रियों की बढ़ाई परेशानी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो