किसानों के लिए सलाह
वर्तमान मौसम एवं फसलों की अवस्था सरसों में एफिड के प्रकोप के लिए अनुकूल है। किसानों के लिए इसके प्रकोप पर आर्थिक क्षति से अधिक होने पर मेटासिस्टाक्स 2 मिली प्रति लीटर पानी में घोल बना कर छिड़काव करने, तत्पश्चात 15 दिनों के बाद डायमेथियेट 2 मिली प्रति लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करने कहा है। एक एकड़ में 200 लीटर घोल को छिड़काव करने कहा है। मिर्ची में थ्रिप्स का प्रकोप होने पर फल तोडऩे के बाद में एसीफेट 75 एस पी 10 ग्राम या फिप्रोनिल 5 एससी 20 एमएल प्रति 10 लीटर पानी में घोल कर छिड़काव करने कहा है। नीम आधारित कीटनाशी का छिड़काव की भी सलाह दी है। मिर्ची में फल गलन रोग के नियंत्रण के लिए कार्बेन्डाजिम 1 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोल बना कर छिड़काव करने कहा है।