कटनी

Video: कटनी पहुंचीं मिस डीवा सुप्रानेशनल 2020 ने अपार्चन्युटी को बताया खास, युवाओं को दिया बड़ा संदेश, बेटियों को लेकर कही बड़ी बात

देश के युवा सपना देखना न छोड़ें, अपने सपनों पर विश्वास रखें। यदि किसी भी क्षेत्र में कदम बढ़ा दिया है तो तो फिर न मुड़कर देखें और ना ही डरें। एकदम हार्ड वर्क के साथ आगे बढ़ें। ऐसा करने से निश्चित तौर पर सफलता उनके कदम चूमेगी। यह बातें रविवार को कटनी पहुंचीं आवृति चौधरी (21) निवासी जबलपुर लीवा मिस डीवा सुप्रानेशनल 2020 विजेता ने पत्रिका से खास बातचीत में कहीं।

कटनीMar 02, 2020 / 09:51 am

balmeek pandey

Miss Deva Supranational Avrati reached Katni and gave a big message

कटनी. देश का युवा बहुत ही जल्दी निराश हो जाता है। जरा सी असफलता में विचलित हो जाता है। हर मुकाम कठिन है, जरुरत है तो सिर्फ दृढ़ विश्वास के साथ कड़ी मेहनतर कर आगे बढऩे की। देश के युवा सपना देखना न छोड़ें, अपने सपनों पर विश्वास रखें। यदि किसी भी क्षेत्र में कदम बढ़ा दिया है तो तो फिर न मुड़कर देखें और ना ही डरें। एकदम हार्ड वर्क के साथ आगे बढ़ें। ऐसा करने से निश्चित तौर पर सफलता उनके कदम चूमेगी। यह बातें रविवार को कटनी पहुंचीं आवृति चौधरी (21) निवासी जबलपुर लीवा मिस डीवा सुप्रानेशनल 2020 विजेता ने पत्रिका से खास बातचीत में कहीं। आवृति चौधरी कटनी लिटिल स्टार फाउंडेशन हिरवारा मिस डीवा ऑर्गनाइजेशन टीम के साथ पहुंचीं। मिस सुप्रानेशनल डीवा ने फाउंडेशन के कार्यों की सराहना की और कहा कि यहां से ऐसे कार्यों की आज उन्हें बड़ी प्रेरणा मिली है। उन्होंने छोटी सी उम्र में ही ऐसे कई वाक्ये देखे व सुने हैं जिसमें बेटियों को यातना मिली है। एसे में बेसहारा बेटियों को सहारा देना सबसे बड़ा काम है। यहां की बेटियों से मुलाकात कर उनको शहर, प्रदेश और देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान डॉ. समीर चौधरी, डॉ स्नेहा चौधरी, अमित सिंघई, अशोक वैशानी, तुषार भट्टाचार्य, नीलेश तिवारी, वीरेंद्र तिवारी आदि की उपस्थिति रही।

 

रोजगार गारंटी परिषद के निर्णय को विधायक ने लिया आड़े हाथ, मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कांग्रेस सरकार का वचन पत्र दिलाया याद

 

बेटियों के लिए करूंगी काम
इस दौरान आवृति ने कहा कि लिटिर स्टार फाउंडेश में आकर देखा तो इस दुनिया का भी पता चला। गहराई से जाना कि दुनिया में ऐसे लोग हैं जो दूसरों के बारे में सोचते हैं। मैं यहां से काफी प्रेरित हुई हूं। ऐसे ही काम मैं अपनी जिंदगी में करना चाहूंगी। बेटियों की सुरक्षा के लिए आगे कदम बढ़ाऊंगी। भविष्य में इस तरह की पहल शुरू करूंगी। लोगों को यह मैसेज दूंगी कि बेटियों की सुरक्षा करें। बेटी है तो कल है। उन्होंने यह भी कहा कि मिस डीवा इस प्लेटफॉर्म से काफी संभावनाएं और काफी एक्सपोजर मिला है। यह अब मुझपर निर्भर करता है कि इस मौके को कैसे उपयोग करूंगी। मां रीता चौधरी और पिता पिता आर चौधरी ने हमेशा सपोर्ट किया, जिससे मैं इस मुकाम तक पहुंची। मैं आगे भी माता-पिता को प्राऊड फील कराना चाहती हूं।

 

अभा गणतंत्र दिवस हॉकी टूर्नामेंट: उत्तराखंड और राजनांदगांव ने जीता संडे मुकाबला, शिवपुरी, नागपुर व कटनी डीएचए भी जीते मैच

 

पॉलेंड में होगा फाइनल फिनाले
रानी चौक जबलपुर निवासी आवृत्ति ने कहा कि 22 फरवरी को मुंबई में आयोजीत फिनाले में देश की 20 लड़कियों के साथ हिस्सा लिया। जिसमें मध्यप्रदेश को रिप्रेजेंट किया और मिस डीवा का खिताब आपने नाम किया। इंडिया में मिड डीवा प्रेजेंट होता है। जो इसमें फस्र्ट आते हैं इंडिया में मिस युनिवर्स और सेकंड सुप्रा नेशनल में रिप्रेजेंट करती है। नवंबर माह में मिस सुप्रानेशनल का फाइन फिनाले होना है उसमें शामिल होंगी। इस दौरान आवृत्ति ने हॉर्स राइडिंग का भी लुत्फ उठाया।

 

 

Hindi News / Katni / Video: कटनी पहुंचीं मिस डीवा सुप्रानेशनल 2020 ने अपार्चन्युटी को बताया खास, युवाओं को दिया बड़ा संदेश, बेटियों को लेकर कही बड़ी बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.