scriptसाढ़े चार माह बाद हुई बैठक में नहीं आए अधिकारी, भड़की जिपं अध्यक्ष ने लगाई फटकार, देखें वीडियो | Officer not coming to the meeting | Patrika News
कटनी

साढ़े चार माह बाद हुई बैठक में नहीं आए अधिकारी, भड़की जिपं अध्यक्ष ने लगाई फटकार, देखें वीडियो

जिला पंचायत सभागार में हुई सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक, अधिकारियों ने भेजा अधीनस्थ कर्मचारियों को-समीक्षा बैठक के दौरान बैठक में आए कर्मचारी नहीं दे पाए जबाव, जिला अध्यक्ष ने कहा जारी करो नोटिस

कटनीJun 20, 2019 / 10:37 am

dharmendra pandey

katni

मीटिंग लेती जिला पंचायत अध्यक्ष।

कटनी. जिला पंचायत सभागार में बुधवार को साढ़े चार माह बाद सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक हुई। बैठक की जानकारी मिलने के बाद भी कई विभागों के प्रमुख नही पहुंचे। अधीन कर्मचारियों को भेजा। जो बैठक में सही जानकारी नहीं दे पाए। जिस पर जिला पंचायत अध्यक्ष ममता पटेल नाराज हो गई। फटकार लगाई। अगली बैठक में विभाग प्रमुखों के आने को कहा। साथ ही नही आने वाले विभाग प्रमुखों को नोटिस जारी करने को कहा। बैठक दोपहर 12 से बजे से शुरू हुई और शाम 4 बजे तक चली। बैठक के दौरान खनिज प्रतिष्ठान योजना, मध्यान्ह भोजन, आनंदम योजना, स्वच्छ भारत मिशन, श्रम विभाग के अंतर्गत होने वाले कार्य व योजनाओं की समीक्षा की गई। सर्वशिक्षा अभियान की समीक्षा के दौरान बैठक क्षतिग्रस्त स्कूल भवनों के डिस्मेंटल की कार्रवाई के लिए 117 प्रस्ताव भेजे गए। जिसमें 54 भवनों के डिस्मेंटल कराने के आदेश जारी किए जा चुके है। जिनको जल्द पूरा कराने जिपं अध्यक्ष ने आदेश दिया। विद्यालयों में बैठक व्यवस्था के लिए डेस्क की कमी के संबंध में जानकारी मिलने पर प्रस्ताव तैयार कर भेजने को कहा। जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक-4 में बने शौचालयों की गुणवत्ता के संबंध में जांच कराने के आदेश दिए। इसी प्रकार ग्राम पंचायत कारीतलाई में लोक निर्माण विभाग द्वारा कराए गए सड़क निर्माण में नाली निर्माण का शेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के आदेश दिए। बैठक के दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, प्रभारी सीइओ जिला पंचायत सपना त्रिपाठी, डीइओ एसएन पांडे, जिपं सदस्य अजय गौंटिया, उदय चंद दाहिया व प्रगति राय मौजूद रहीं।

दुल्हन के साथ आई 14 वर्षीय किशोरी से बलात्कार, गर्भ ठहरने पर हुआ खुलासाhttps://www.patrika.com/katni-news/rape-with-minor-in-katni-4728440/

 

 

इन विभागों के अधिकारी नहीं आए बैठक में
साढ़े चार माह बाद जिला पंचायत में हुई सामान्य प्रशासन विभाग की बैठक में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, जल संसाधन, पीआइयू, पीडब्ल्यूडी, खाद्य, सहकारिता, विद्युत, आदिम जाति, कृषि, खनिज, श्रम, पशु विभाग, आनंदम विभाग के अधिकारी शामिल नहीं हुए।

Home / Katni / साढ़े चार माह बाद हुई बैठक में नहीं आए अधिकारी, भड़की जिपं अध्यक्ष ने लगाई फटकार, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो