scriptटूटकर अपने आप गिर रहीं पान बेलें, पान किसानों पर कहर | Pan crop getting worse in panumariya | Patrika News
कटनी

टूटकर अपने आप गिर रहीं पान बेलें, पान किसानों पर कहर

पाला पडऩे से पान की फसलें हुई बर्बाद, सैकड़ों पान किसानों की बड़ी समस्या, रोजी-रोटी लगी दांव पर

कटनीFeb 04, 2019 / 11:46 am

balmeek pandey

Pan crop getting worse in panumariya

Pan crop getting worse in panumariya

कटनी/उमरियापान. पिछले दिनों हुई भीषण ठंड से पान के पत्ते दागदार हो गए हैं। पाला पडऩे से पान की बेलें सड़कर जमीन में गिर रहीं हैं। प्रकृति प्रकोप से पान किसान बुरी तरह टूट गए हैं। अनुमान के तौर पान किसानों को लाखों से अधिक का नुकसान हुआ है। पान उत्पादक किसानों में बाबू चौरसिया, कल्लू चौरसिया, दादाभाई चौरसिया, उमाकांत चौरसिया, बसोरी चौरसिया ने बताया कि पान की खेती उनकी आजीविका का एक मात्र साधन है। इस बार पान की फसल पाला पडऩे के कारण 80 फीसदी फसल बर्बाद हो चुकी है। खेती तबाह होने से पान किसानों के सामने रोजी रोजी का संकट खड़ा हो गया है। पान किसानों ने बताया कि उमरियापान का देसावरी, बंगला और कटक पान प्रदेश ही नहीं अन्य प्रदेशों में भी भेजा जाता है। आपदा के प्रकोप के चलते हर साल यह खेती घाटे का सौदा होते जा रही है। जिसके चलते कुछ किसान पान की खेती करना भी छोड़ चुके हैं। पान पर पाला पडऩे से पान के पत्तों पर काले-लाल धब्बे पड़ रहे हैं, सड़कर पान की बेलें गिर रही हैं।

यहां एसडीएम को सौपा ज्ञापन
उमरियापान के पान किसान ज्ञानचंद चौरसिया, राजेन्द्र चौरसिया, संजू चौरसिया, मनोज दम्मी चौरसिया, बोले चौरसिया, सुनील चौरसिया, अन्नू चौरसिया, गया प्रसाद चौरसिया सहित अन्य पान उत्पादकों ने ढीमरखेड़ा एसडीएम देवकीनंदन सिंह को ज्ञापन सौपा है। एसडीएम को सौपें गए ज्ञापन में किसानों ने बताया कि उमरियापान के बम्हनी, कुदवारी, पचपेढ़ी, मुडिय़ा पुरवा, पकरिया में बने पान बरेजों में बीते दिनों हुई कड़कड़ाती ठंड और पाला गिरने से पान की फसलों को नुकसान हुआ है। जिससे किसानों को नुकसान पहुंचा है। फसलों को हुई प्राकृतिक क्षति पर पान किसानों ने ज्ञापन सौंपकर राहत दिलाने की मांग की है। एसडीएम देवकीनंदन सिंह ने किसानों की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया है।

Home / Katni / टूटकर अपने आप गिर रहीं पान बेलें, पान किसानों पर कहर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो