script#LockDown: पुलिस ने लिया ड्रोन कैमरे का सहारा तो शहर की सड़कों पर पसर गया सन्नाटा… | Police monitored by drone | Patrika News
कटनी

#LockDown: पुलिस ने लिया ड्रोन कैमरे का सहारा तो शहर की सड़कों पर पसर गया सन्नाटा…

कोतवाली, माधवनगर, कुठला व विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने ली कैमरे की मदद

कटनीApr 22, 2020 / 12:35 am

mukesh tiwari

Police monitored by drone

सूनी पड़ी शहर की सड़क

कटनी. लॉक डाउन का पालन न करने वालों पर नजर रखने अब पुलिस ड्रोन कैमरों का सहारा ले रही है। ड्रोन के माध्यम से जिन क्षेत्रों में भीड़ नजर आती है, वहां पर तत्काल पुलिस भेजी जा रही है। ड्रोन कैमरों से शहर की निगरानी का असर भी दिखाई दे रहा है। कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष चौक, रेलवे स्टेशन चौराहा, सराफा बाजार, गर्ग चौराहा में पुलिस ने ड्रोन की मदद से सड़कों व बाजारों की स्थिति का जायजा लिया। जिसका असर यह रहा कि लॉक डाउन का कड़ाई से पालन नजर आया।

#Karmaveer: कर्मवीरों पर बरसाए फूल, किया सम्मान…

पुलिस ने माधवनगर, कुठला के साथ ही विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र में भी ड्रोन की मदद से निगरानी की। एएसपी संदीप मिश्रा ने बताया कि लोग घरों के बाहर घूमते हैं और पुलिस को आता देखकर छिप जाते हैं। ऐसे लोगों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का सहारा लिया जा रहा है। जहां पर भी भीड़ दिखाई देती है, तत्काल पुलिस को भेजकर लोगों को घरों में रहने को कहा जा रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो