scriptदो रेलगाडि़यों मे यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ाए वातानुकूलित कोच | Railway administration in bikaner | Patrika News
कटनी

दो रेलगाडि़यों मे यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ाए वातानुकूलित कोच

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए कोच की स्थाई बढ़ोतरी की है।

कटनीMar 18, 2017 / 09:35 am

dinesh kumar swami

train

train

रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुविधा के लिए हावडा-जैसलमेर एक्सप्रेस में एक सैकेंड एसी एवं भागलपुर-अजमेर एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी कोच की स्थाई बढ़ोतरी की है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी तरुण जैन ने बताया कि हावडा-जैसलमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में 27 मार्च एवं जैसलमेर से इस ट्रेन में 30 मार्च से एक सैकेंड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढोतरी की गई है। 
ट्रेन में कोच बढ़ाए जाने से मुख्यत: मुगलसराय, वाराणसी, लखनऊ, मुरादाबाद, दिल्ली, रेवाड़ी, चूरू, रतनगढ़, बीकानेर, फलौदी एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में सैकंड एसी की 48 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी। 
इसी प्रकार भागलपुर-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस में भागलपुर से छह अप्रेल एवं अजमेर से आठ अप्रेल से 1 थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की है। कोच बढ़ाने से भीलवाडा, कोटा, कटनी, मुगलसराय, पटना एवं अन्य स्टेशनों के यात्रियों को प्रत्येक फेरे में थर्ड एसी श्रेणी की 64 बर्थ अधिक उपलब्ध हो पाएगी। 

Home / Katni / दो रेलगाडि़यों मे यात्रियों की सुविधा के लिए बढ़ाए वातानुकूलित कोच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो