scriptकोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कटनी से शुरू हुई रेल सेवा | Rail service started from Katni amid growing transition of Corona | Patrika News
कटनी

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच कटनी से शुरू हुई रेल सेवा

-6 जोड़ी ट्रेन चलेगी, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम का दाव

कटनीSep 13, 2020 / 02:04 pm

Ajay Chaturvedi

भारतीय रेल

भारतीय रेल

कटनी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच रेलवे ने तकरीबन सात महीने से बंद ट्रेनों का परिचालन शुरू कर दिया है। धीरे-धीरे ट्रेनों की संख्या में लगातार वृद्धि की जा रही है। इसी क्रम में अब कटनी जंक्शन से भी 6 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया है। रेल प्रशासन का दावा है कि ट्रेनों के परिचालन के साथ-साथ यात्रियो के स्वास्थ्य सुरक्षा के भी इंतजाम किए जा रहे हैं। फिर भी कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के दौर में यात्रियों को भी अपना खयाल खुद से रखना होगा।
कटनी जंक्शन से चलने वाली ट्रेनें

02185/02186 हबीबगंज-रीवा विशेष यात्री

02292/02291 जबलपुर-इंदौर-जबलपुर विशेष यात्री गाड़ी

02289/02290 रीवा-जबलपुर-मदनमहल रीवा

01651/01652 मदनमहल-जबलपुर-सिंगरौली-मदनमहल विशेष यात्री गाड़ी

02281 जबलपुर-अजमेर डेली

02282 अजमेर-जबलपुर डेली
02911 इंदौर-हावड़ा

02912 हावड़ा-इंदौर

09051 वलसाड़ -मुजफ्फरपुर

09052 मुजफ्फरपुर-वलसाड़

02669 चेन्नई-छपरा

02679 छपरा- चेन्नई

कोट

यात्री ट्रेन का संचालन धीरे-धीरे सुरक्षा नियमों को देखते हुए बढ़ाया जा रहा है। स्टेशन में यात्रियों की जांच के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।- संजय दुबे, स्टेशन प्रबंधक, कटनी
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो