scriptहेलमेट पहनना क्यों है जरूरी, सडक़ पर निकलकर दिया संदेश | Road Safety Week, Helmet, Police Department, Rally, SP, Bike Rally | Patrika News
कटनी

हेलमेट पहनना क्यों है जरूरी, सडक़ पर निकलकर दिया संदेश

सडक़ सुरक्षा सप्ताह पर कोतवाली से निकाली वाहन रैली

कटनीJan 15, 2020 / 09:46 pm

narendra shrivastava

Road Safety Week, Helmet, Police Department, Rally, SP, Bike Rally

Road Safety Week, Helmet, Police Department, Rally, SP, Bike Rally

कटनी। राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा सप्ताह के तहत पुलिस विभाग द्वारा जागरुकता अभियान चलाए जा रहे हैं। बुधवार को कोतवाली परिसर से पुलिस ने जागरुकता रैली निकाली। रैली में एसपी ललित शाक्यवार के साथ शहर के थानों के प्रभारी भी बाइक से भ्रमण पर निकले और हेलमेट लगाकर सुरक्षा का संदेश दिया। रैली कोतवाली से मुख्य मार्ग, सुभाष चौक, स्टेशन चौराहा, बरही रोड, खिरहनी फाटक ओवर ब्रिज, गर्ग चौराहा, घंटाघर, चांडक चौक, आजाद चौक, मिशन चौक होते हुए वापस कोतवाली में सप्ताह हुई। रैली के समापन पर एसपी शाक्यवार ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के हेलमेट न पहनने पर पुलिस उसका चालान करती है लेकिन वह उसकी ही रक्षा के लिए होता है। उन्होंने लोगों से हेलमेट लगाकर वाहन चलाने के साथ ही यातायात के नियमों का पालन करने का आग्रह किया। इस दौरान सीएसपी एमपी प्रजापति, कोतवाली थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा, माधवनगर प्रभारी संजय दुबे, कुठला प्रभारी विपिन सिंह, यातायात प्रभारी अंजू लकड़ा, एसआइ अंकित मिश्रा, सूबेदार विनोद दुबे, एसआइ सेल्वाराज पिल्लई सहित अन्य जन शामिल थे।

बरही, कैमोर में भी निकली वाहन रैली
सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत बरही थाना पुलिस ने भी वाहन रैली निकाली। बाइक रैली थाना प्रभारी राजेश दुबे की अगुवाई में परिसर से शुरू हुई और नगर का भ्रमण कर हेलमेट का उपयोग करने लोगों को जागरुक किया। रैली सराफा बाजार, झंडा चौक, बस स्टैंड, कमानिया गेट, मैहर रोड,् विजयराघव रोड, कटनी रोड, बरही महाविद्यालय, करौंदी होते हुए वापस थाना परिसर में समाप्त हुई। बरही के अलावा कैमोर पुलिस ने बाइक रैली निकालकर लोगों को सुरक्षा का संदेश दिया।

एनसीसी की छात्राओं ने दिया सुरक्षा का संदेश
जागरुकता सप्ताह के तहत गल्र्स कॉलेज की एनसीसी केड्टिस ने भी नगर में रैली निकाली। कॉलेज परिसर से यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश देतीं छात्राओं ने मुख्य मार्ग, सुभाष चौक, मोहन टॉकीज रोड, कचहरी चौराहा, अस्पताल रोड, कोतवाली तिराहा का भ्रमण किया। रैली का समापन कॉलेज परिसर में हुआ। इस दौरान कॉलेज स्टॉफ, ४ एनसीसी के अधिकारी मौजूद थे।

उमरियापान में भी आयोजन
यातायात के नियमों का पालन करने के लिए लोगों को जागरुक करने उमरियापान थाना पुलिस ने भी वाहन रैली निकाली। थाना प्रांगण से शुरू हुईं रैली झंडा चौक, न्यू बस स्टैंड, अंधेली बाग, पचपेढ़ी, पकरिया से वापस झंडा चौक से होते हुए बम्हनी, महनेर गांव तक पहुंची। रैली में थाना प्रभारी गोविंद सुरैया, एएसआइ सतीश कोष्ठा, रविशंकर पांडेय, काशीराम मरावी, कल्याण सिंह बागरी, सुंदरलाल दाहिया, संतोष विश्वकर्मा, बाबू सिंह, जगन्नाथ सिंह, अमित गौतम, रत्नेश दुबे, अजय तिवारी, अंकित दुबे, विकास गर्ग, संतोष दुबे, देवेंद्र बाजपई, धनेन्द्र त्रिपाठी सहित अन्य जन मौजूद थे।

Home / Katni / हेलमेट पहनना क्यों है जरूरी, सडक़ पर निकलकर दिया संदेश

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो