scriptगजब! इस जिले में बगैर विकास कराए करोड़ों रुपये हड़प गए थे जनप्रतिनिधि व कर्मचारी, अब हुआ ये हाल | Section 40 in 37 and section 92 action in 377 gram panchayat | Patrika News
कटनी

गजब! इस जिले में बगैर विकास कराए करोड़ों रुपये हड़प गए थे जनप्रतिनिधि व कर्मचारी, अब हुआ ये हाल

गांवों के विकास के लिए त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था चल रही है। इससे गांवों की तस्वीर तो बदली है, लेकिन कई गांवों में सरपंच और सचिवों ने जमकर मनमानी और भ्रष्टाचार किए हैं। लाखों-करोड़ों रुपये हड़प गए हैं। कहीं पर निर्माण कार्य नहीं हुआ तो कहीं पर पुराने कामों को बताकर ही राशि निकाल ली गई।

कटनीMar 17, 2020 / 12:11 pm

balmeek pandey

Arbitrary in rudmud gram panchayat

Arbitrary in rudmud gram panchayat

कटनी. गांवों के विकास के लिए त्रि-स्तरीय पंचायती राज व्यवस्था चल रही है। इससे गांवों की तस्वीर तो बदली है, लेकिन कई गांवों में सरपंच और सचिवों ने जमकर मनमानी और भ्रष्टाचार किए हैं। लाखों-करोड़ों रुपये हड़प गए हैं। कहीं पर निर्माण कार्य नहीं हुआ तो कहीं पर पुराने कामों को बताकर ही राशि निकाल ली गई। शिकायत और जांच में भी मनमानी उजागर हुई, जिसके बाद जिला पंचायत द्वारा मप्र पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 40 एवं धारा 92 की कार्रवाई सरपंच और सचिवों के खिलाफ की। 37 पर धारा 40 और 377 पर धारा 92 की कार्रवाई हुई। इसमें से अभी भी धारा 40 के 3 व धारा 260 के प्रकरणों का निराकरण नहीं हो पाया। सबसे ज्यादा ढीमरखेड़ा, बहोरीबंद और विजयराघवगढ़ क्षेत्र की पंचायतों में मनमानी हुई है।

 

कलेक्टर की फटकार के बाद जागे अफसर, सड़कों से लेकर मुक्तिधाम को कराया साफ, आज से चलेगा ये अभियान

 

इन पंचायतों में हुई ज्यादा मनमानी
ग्राम पंचायत तखला, सलैया, देवराखुर्द, देवरीटोला, गैतरा, खमतरा, इमलिया, भूला, सैलारपुर, सिलौड़ी, लालपुर, पिंडरई, घुघरी, पौड़ीकला, पौड़ी खुर्द, बम्हनी, भटगवां, देवरीमंगेला, बरौदा, महगवां दैगवां, भमका, ढीमरखेड़ा, हरदी, जिर्री, पठरा, निगहरा, बंधी स्टेशन, भखरवारा, बडख़ेरा, गौरहा, इमलिया, सिहुंड़ी, खमतरा, मझगवां, पटीराजा, मवई, पहरुवा, बुधनवारा, बचैया, किरहाई पिपरिया, अमोच, कूडऩ, जुजावल, बडख़ेड़ा नीम, बंधरी, धूरी, तिहारी, पड़वार, गुदरी, स्लीमनाबाद, सिहुुंड़ी छपरा, हथकुरी, बडग़ांव, पथरहटा, देवराकलां, इटवां, बडारी, सिनगौड़ी, खमतरा, बुजबुजा, बिलहरी, देवराकला, इटवा सहित अन्य पंचायत शामिल हैं।

 

रेत खनन के लिए ठेकेदार ने रौंदे नियम, बीच नदी एक्सक्वेटर लगाकर निकाली रेत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, देखें वीडियो

 

इन पंचायतों में हुई मनमानी
ग्राम पंचायत जोबीकला, कन्हवारा, हीरापुर कौडिय़ा, खमतरा, तखला, सलैया, देवराखुर्द, कछगवां जोबा, देवरीटोला, कैलवारा खुर्द, सिंघनपुरी, गैतरा, डिठवारा, खरखरी, अतरसूमा, पौड़ीकला बी, खंदवारा, नेगई, बरही, धरवारा, सिमरिया, पिंडरई, हरदी, इमलिया, देवरी मारवाड़ी, भूला, खाम्हा, सैलारपुर, कनौजा, सिलौड़ी, देवरी बिछिया, गोपालपुर, लालपुर, बरेली रामपुर, बांध, सगौना, कोठी, दशरमन, मुरवारी, अंतरवेद, घुघरी, घुघरा, पौड़ीकला, पौड़ीखुर्द, पिपरियाशुक्ल, बम्हनी, भगवां, पचपेढ़ी, देवरी मंगेला, मंगेली, बरौदा, पिपरिया सहलावन, मढ़ाना, सरसवाही, खम्हरिया खम, बिचुआ, पहरुआ, अतरिया, महगवां दैगवां, भमका, ढीमरखेड़ा, जिर्री, हरदी, सगौना, सैलारपुर, बम्हनी, परसेल, पठरा, कुआं सहित अन्य पंचायतो में मनमानी हुई है।

 

कोरोना वायरस की दहशत और बदले मौसम ने बिगाड़ी लोगों की सेहत, सर्दी-जुखाम व वायरल बुखार के मरीजों से भर गया अस्पताल, देखें वीडियो

 

साढ़े 27 लाख की हुई वसूली
मामला उजागर होने के जनपदों के अफसरों ने धारा 40 और 92 के तहत कार्रवाई तो की लेकिन अभी तक राशि की वसूली नहीं हो पाई। धारा 40 के 34 और धारा के महज 117 प्रकरण ही निराकृत हुए हैं। इनमें से मात्र 27 लाख 60 हजार 946 रुपये की वसूली हुई है।

 

चार वार्डों में दूसरी पारी में चला विशेष सफाई अभियान, कलेक्टर की फटकार के बाद दिखा असर

 

यह है ब्लॉकवार कार्रवाई की स्थिति
जनपद धारा 40 धारा 92 राशि
कटनी 7 39 2686955
ढीमरखेड़ा 5 81 5160419
बड़वारा 8 42 3077703
बहोरीबंद 8 95 1450089
रीठी 2 56 1199034
विगढ़ 7 64 35000
——————————————-
योग 37 377 13609200
——————————————-

इनका कहना है
जिन मामलों में बगैर निर्माण कराए राशि निकाली गई है या फिर मनमानी की गई है उन पंचायतों के खिलाफ धारा 40 व 92 की कार्रवाई की गई है। कई मामलों में रिकवरी हो चुकी है। शेष में कार्रवाई जारी है। राशि जमा न करने वालों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई भी हो रही है।
जगदीशचंद्र गोमे, जिला पंचायत सीइओ।

Home / Katni / गजब! इस जिले में बगैर विकास कराए करोड़ों रुपये हड़प गए थे जनप्रतिनिधि व कर्मचारी, अब हुआ ये हाल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो