कटनी

अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी रेत, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

अवैध रेत परिवहन करते तीन ट्रेक्टर ट्राली मय रेत के पुलिस ने किये जप्त।

कटनीDec 06, 2021 / 04:05 pm

Faiz

अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी रेत, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

कटनी. प्रशासन की तमाम सख्तियों के बावजूद रेत का अवैध परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है। हालांकि, पुलिस भी लगातार रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ मुहिम छेड़े हुई है। इसी कड़ी में कटनी पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया महोदय अनुविभागीय अधिकारी शिखा सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी संदीप अयाची के नेतृत्व में अवैध रूप रेत परिवहन करने वालों पर बरही पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई।


दरअसल, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि, इलाके में रेत का अवैध परिवहन किया जा रहा है। इसपर पुलिस ने टीम गठित कर बताए स्थान पर सिजहरा बस स्टैंड में ट्पैक्टर चालक अजय रोहित सिंह को पकड़कर तस्दीक की। आाारोपियों से पुलिस ने रेत से भर ट्रैक्टरजब्त किया। हमराह स्टाफ की मदद से रोककर चालक से नाम पता पूछा जो अपना नाम अजय सिंह उर्फ राजा भैया पिता संजय सिंह बघेल उम्र 26 साल निवासी ग्राम लुरमी थाना बरही जिला कटनी का होना बताया। लोड रेत के संबंध में वाहन चालक से वैध दस्तावेज पेश करने को कहा गया तो वो दस्ताेज पेश करने में असमर्थ था।

 

पढ़ें ये खास खबर- ये है देश की इकलौती एकेडमी, जहां से अफसर बन चुकी है हजारों महिलाएं


आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

इसपर पुलिस द्वारा ट्राली मे भरी रेत जिसकी कीमत 5000 रुपये की मुताबिक जप्ती पत्रक के समक्ष के जप्त कर पुलिस ने जब्त किया। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपी ट्रेक्टर चालक अजय सिंह के खिलाफ अपराध धारा 379 एवं 4/21 खान एवं खनिज अधिनियम 1957 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

 

जब हजारों फैंस के बीच घिर गए अभिनेता गोविंदा, देखें वीडियो

Home / Katni / अवैध रूप से परिवहन की जा रही थी रेत, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.