scriptशहर सरकार आपके द्वार: मौके पर निपटाई समस्याएं, लोगों ने ऑनलाइन जमा किया टैक्स | Shahar sarkar aapke dwar in Katni | Patrika News
कटनी

शहर सरकार आपके द्वार: मौके पर निपटाई समस्याएं, लोगों ने ऑनलाइन जमा किया टैक्स

नगर पालिक निगम कटनी द्वारा ‘शहर सरकार आपके द्वार’ अभियान के अन्तर्गत शिविरों का आयोजन किया गया। चन्द्र शेखर आजाद वार्ड, गणेश प्रसाद मसुरहा वार्ड के लिए बीआरसी कार्यालय, रफी अहमद किदवई वार्ड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, राम जानकी हनुमा वार्ड के लिए शासकीय तिलक महाविद्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक शिविरों का आयोजन किया गया।

कटनीOct 07, 2019 / 12:35 pm

balmeek pandey

Shahar sarkar aapke dwar in Katni

Shahar sarkar aapke dwar in Katni

कटनी. नगर पालिक निगम कटनी द्वारा ‘शहर सरकार आपके द्वार’ अभियान के अन्तर्गत शिविरों का आयोजन किया गया। चन्द्र शेखर आजाद वार्ड, गणेश प्रसाद मसुरहा वार्ड के लिए बीआरसी कार्यालय, रफी अहमद किदवई वार्ड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, राम जानकी हनुमा वार्ड के लिए शासकीय तिलक महाविद्यालय में सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक शिविरों का आयोजन किया गया। नोडल अधिकारी अशफाक परवेज कुरैशी ने बताया कि ‘शहर सरकार आपके द्वार अभियान में ई-नगरपालिका सिटीजन एप के माध्यम से निकाय द्वारा प्रदाय की जाने वाली सेवाओं नवीन नल कनेक्शन, जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र, अग्नि अनुज्ञप्ति प्रमाण पत्र, होर्डिंग लायसेंस, भवन अनुज्ञा, व्यापार अनुज्ञप्ति प्रमाण पत्र, सम्पत्ति और जलकर का लाभ नागरिकों को घर बैठे मोबाइल अथवा कम्प्यूटर के माध्यम से प्राप्त हो सके इसके लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में समस्त विभागों के अधिकारियों कर्मचारियों सहित स्वयंसेवओं की डयूटी लगाई गई। महापौर शशांक श्रीवास्तव, निगमायुक्त आरपी सिंह, निगमाध्यक्ष संतोष शुक्ला ने शिविरों का निरीक्षण किया। इस दौरान पार्षद गौरीशंकर पटैल, मौसूफ अहमद, सुनील कुमार सोनी, राहुल पटेरिया, साक्षी गोपाल साहू, तहसीलदार कटनी मुनव्वबर खान, रविन्द्र पटैल, राजस्व निरी राजेन्द्र खंपरिया, कार्यपालन यंत्री राकेश शर्मा, उपयंत्री सुनील सिंह, अनिल त्रिपाठी, रमेश सोनी आदि मौजूद रहे।

 

जिले में स्वच्छता के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले 24 स्वच्छताग्राही पहुंचे साबरमती, प्रधानमंत्री मोदी ने किया संबोधित

 

यह चली प्रक्रिया
चन्द्र शेखर आजाद वार्ड, गणेश प्रसाद मसुरहा वार्ड में संपत्तिकर के 10 हितग्राहियों से 8199 रूपये, जलकर के 13 हितग्राहियों से 13247 रूपये का ऑनलाईन ट्रांजेक्शन व जनशिकायत के कुल 5 शिकायतों में 3 शिकायतों का स्थल पर निराकरण किया गया। रफी अहमद किदवई वार्ड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड, राम जानकी हनुमान वार्ड के लिए शासकीय तिलक महाविद्यालय में में आयोजित शिविर से संपत्तिकर के 1638, जलकर 6063, नवीन नल कनेक्शन के 5 आवेदनों व जनशिकायत की 7 शिकायतों का निराकरण किया गया।

आज यहां होंगे शिविर
7 अक्टूबर को बाबू जगजीवन राम वार्ड, शिवाजी वार्ड, श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क ेलिए नवीन माध्यमिक शाला भवन एनकेजे, गुरूनानक वार्ड के लिए ए. रविन्द्र राव उच्चतर माध्यमिक शाला में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

Home / Katni / शहर सरकार आपके द्वार: मौके पर निपटाई समस्याएं, लोगों ने ऑनलाइन जमा किया टैक्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो