scriptशहर में स्वाइन फ्लू की दस्तक, अलर्ट नही स्वास्थ्य विभाग, इस एरिया वाले रहें सावधान | Swine-flu infection in Katni city | Patrika News
कटनी

शहर में स्वाइन फ्लू की दस्तक, अलर्ट नही स्वास्थ्य विभाग, इस एरिया वाले रहें सावधान

हाल ही में दो मरीज आए एच1-एन1 पॉजीटिव, सिविल लाइन और भट्टा मोहल्ला में सामने आए केस, एक दर्जन लोगों की जांच कर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी की औपचारिकता

कटनीFeb 17, 2019 / 05:08 pm

balmeek pandey

baran

Swine flu

कटनी. जिले में एक बार फिर जानलेवा बीमारी स्वाइन फ्लू ने दस्तक दे दी है। हाल ही में दो मरीज पॉजिटिव मिले हैं। हैरानी की बात तो यह है कि एक बाद एक मरीज पॉजिटिव आने के बाद भी स्वास्थ्य सतर्क नहीं हुआ है। जानकारी के अनुसार सिविल लाइन निवासी एक प्रौढ़ को स्वाइन फ्लू हो गया है। जिनका उपचार जबलपुर एक निजी अस्पताल में कराया गया है। स्वाइन फ्लू की रिपोर्ट मेडिकल कॉलेज से सीएमएचओ ऑफिस कटनी को भेजी गई है। इसी प्रकार भट्टा मोहल्ला निवासी एक युवक को भी स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आया है। जिला अस्पताल से रक्त सैंपल भेजा गया था। जांच रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू पॉजिटिव आया है। स्वाइनफ्लू के केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने गंभीरता नहीं दिखाई। भट्टा मोहल्ला में जाकर टीम ने सिर्फ 14 लोगों की जांच कर औपचारिकता पूरी की है। सिविल लाइन में जहां पर स्वाइन फ्लू का मरीज रहता है वहां पर कोई न तो जांच हुई और ना ही परीक्षण। बताया जा रहा है यह वायरस इंदौर से पहुंचा है। एक युवक के वॉयरस थे संपर्क में आने से सिविल लाइन निवासी व्यक्ति पर भी वायरस ने अटैक कर दिया। हालांकि जिले में अभी इस वायरस का असर या लक्षण नहीं ज्यादा दिखे हैं, लेकिन स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क नही है। हालांकि स्वाइन फ्लू नाम से ही लोग भयभीत रहते हैं, लेकिन फ्लू से डरने के बजाय जरूरत इसके लक्षणों के बारे में जानने और सावधानी बरतने की है। स्वाइन फ्लू श्वसन तंत्र से जुड़ी बीमारी है, जो ए टाइप के इनफ्लुएंजा वायरस से होती है। यह वायरस एच1 एन1 के नाम से जाना जाता है और मौसमी फ्लू में भी यह वायरस सक्रिय होता है। हालांकि सामान्य फ्लू और स्वाइन फ्लू के लक्षण एक जैसे ही होते हैं, लेकिन स्वाइन फ्लू में यह देखा जाता है कि जुकाम बहुत तेज होता है, नाक ज्यादा बहती है।

ये हैं लक्षण
– नाक का लगातार बहना, छींक आना, नाक जाम होना।
– मांसपेशियां में दर्द या अकडऩ महसूस करना।
– सिर में भयानक दर्द, कफ और कोल्ड, लगातार खांसी आना।
– बुखार होना, दवा खाने के बाद भी बुखार का लगातार बढऩा।
– गले में खराश होना और इसका लगातार बढ़ते जाना।

ये हैं बचाव के उपाय
– फ्लू के शुरुआती लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करें।
– सफाई का ध्यान रखा जाए।
– खांसी या छींक आने पर रूमाल या टिश्यू पेपर यूज करें।
– लोगों से मिलने पर हाथ मिलाने, गले लगने से बचें।
– फ्लू के लक्षण नजर आते हैं तो दूसरों से 1 मीटर की दूरी पर रहें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो