scriptvideo: ये हैं मास्क बांटने वाले जनशिक्षक, बताते हैं कोरोना से कैसे करें बचाव | teachers who distribute masks, explain how protect in corona | Patrika News
कटनी

video: ये हैं मास्क बांटने वाले जनशिक्षक, बताते हैं कोरोना से कैसे करें बचाव

मोहल्ला क्लॉस में कोरोना से सुरक्षा के लिए बच्चों को लगाते हैं मास्क, संख्या बनाए रखने देते हैं टॉफी.

कटनीNov 27, 2020 / 11:35 am

raghavendra chaturvedi

Teacher masks on children

बच्चों को मास्क लगाते जनशिक्षक

कटनी. कोरोना संक्रमण से सामाजिक ताने-बाने को प्रभावित किया है तो इसका असर बच्चों की पढ़ाई पर भी पड़ा है। प्राथमिक और माध्यमिक की कक्षाओं में पढ़ रहे बच्चों की पढ़ाई पर कोरोना संकट का ज्यादा असर नहीं पड़े, इसके लिए कई शिक्षक नई पहल भी कर रहे हैं।

ऐसे ही जनपद शिक्षा केंद्र रीठी अंतर्गत बडग़ांव के जनशिक्षक विपिन तिवारी मोहल्ला कक्षाओं का निरीक्षण कर निजी व्यय पर मास्क और टाफी खरीदकर मोहल्ला कक्षाओं में पढऩे वाले बच्चों को अपने हाथों से मास्क उन्हे लगाते हैं। कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक भी करते हैं। इसके साथ ही बच्चों को टॉफियां बांटकर मोहल्ला क्लास में आने के लिए प्रेरित भी करते हैं।

Home / Katni / video: ये हैं मास्क बांटने वाले जनशिक्षक, बताते हैं कोरोना से कैसे करें बचाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो