scriptध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने वालों पर रहेगी नजर | Those using sound amplifier devices will be monitored | Patrika News
कटनी

ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने वालों पर रहेगी नजर

बोर्ड परीक्षा तक प्रभावी रहेगा कोलाहल नियंत्रण अधिनियम, एसडीएम ने थाना प्रभारियों को दिए निर्देश

कटनीFeb 20, 2020 / 10:18 pm

raghavendra chaturvedi

बोर्ड Exam नजदीक, देर रात तक DJ पर धमाल,विधार्थियों का हाल बेहाल

बोर्ड Exam नजदीक, देर रात तक DJ पर धमाल,विधार्थियों का हाल बेहाल

कटनी. शादी ब्याह में तेज ध्वनि का उपयोग करने वालों पर नजर रहेगी। कार्रवाई भी की जाएगी। यह व्यवस्था बोर्ड परीक्षाओं के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग पर लगे प्रतिबंध के बाद हुई है। बोर्ड परीक्षा के दौरान तेज ध्वनि से बच्चों की पढ़ाई पर पड़ रहे असर को ध्यान में रखते हुए एसडीएम ने सभी थाना प्रभारियों को कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन करने के निर्देश दिए हैं।
एसडीएम ने थाना प्रभारी कटनी, माधवनगर, कुठला, एनकेजे, बड़वारा व रीठी को जारी पत्र में कहा है कि कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का कड़ाई से पालन किया जाए। जिससे बच्चों की पढ़ाई पर व्यवधान पैदा नहीं हो।
एसडीएम बलबीर रमण ने बताया कि है कि बोर्ड परीक्षाओं तक कोलाहल नियंत्रण अधिनियम का पालन किया जाए। उल्लेखनीय है कि शादी ब्याह व अन्य आयोजनों के दौरान तेज ध्वनि से डीजे साउंड व अन्य उपकरण के कारण बच्चों की पढ़ाई पर असर पडऩे और कलेक्टर से इस संबंध में कार्रवाई किए जाने की मांग शहर में नागरिकों ने की थी।

Home / Katni / ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करने वालों पर रहेगी नजर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो