scriptVIDEO STORY : प्रशासन की बड़ी लापरवाही, 15 हजार क्विंटल गेहूं भीगा | Thousands of quintals of wheat soaked, carelessness exposed | Patrika News
कटनी

VIDEO STORY : प्रशासन की बड़ी लापरवाही, 15 हजार क्विंटल गेहूं भीगा

खरीदी केन्द्रों में खुले में पड़ा गेहूं पहली बारिश में भीगा, प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर

कटनीJun 04, 2020 / 04:11 pm

Shailendra Sharma

im.jpg
कटनी. बुधवार रात में कटनी जिले में हुई बारिश ने जिला प्रशासन की लापरवाही उजागर कर दी है…बारिश में समर्थन मूल्य पर खरीदा गया हजारों क्विंटल गेहूं भीग गया..ये गेहूं खुले आसमान के नीचे रखा हुआ था और इसे बारिश से बचाने के लिए प्रशासन की तरफ से किसी भी तरह के इंतजाम नहीं किए गए थे…जिले के कैलवारा चाका गेहूं खरीदी केन्द्र पर भी 15 हजार क्विंटल गेहूं खुले में रखा हुआ था जो इस बारिश में पूरी तरह से भीग गया है जिससे उसके खराब होने की आशंका है।
2 करोड़ से भी ज्यादा का गेहूं भीगा
कैलवारा चाका गेहूं खरीदी केन्द्र पर 22 मई से गेहूं की खरीदी बंद है लेकिन इसके बावजूद यहां गेहूं का ट्रांसपोर्ट नहीं हुआ और न ही उसे बारिश से बचाने के लिए किसी भी तरह के इंतजाम किए गए..ट्रांसपोर्ट एजेंसी तिरुपति कार्गो को गेहूं के उठाव का काम दिया गया था लेकिन उसने भी गेहूं का ट्रांसपोर्ट नहीं किया…केन्द्र पर करीब 15000 क्विंटल गेहूं रखा हुआ था जिसकी कीमत करीब 2 करोड़ 81 लाख रुपए बताई जा रही है…केन्द्र के प्रभारी मुन्नालाल यादव ने बताया है कि बारिश से 14 हजार 628 क्विंटल गेहूं भीगा है।

Home / Katni / VIDEO STORY : प्रशासन की बड़ी लापरवाही, 15 हजार क्विंटल गेहूं भीगा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो