scriptबी चंद्रकला पर कार्रवाई के बाद इन कारोबारियों की उड़ी नींद, CBI ने इस जिले से शुरू की थी अवैध खनन की जांच | CBI Can inquire from morning businessman after IAS B Chandrakala | Patrika News
कौशाम्बी

बी चंद्रकला पर कार्रवाई के बाद इन कारोबारियों की उड़ी नींद, CBI ने इस जिले से शुरू की थी अवैध खनन की जांच

कौशंबी मे कार्यवाही के दौरान सीबीआई ने तत्कालीन खनन निकाषक समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था

कौशाम्बीJan 07, 2019 / 02:57 pm

sarveshwari Mishra

Illegle mining mafia

Illegle mining mafia

कौशांबी. अवैध मोरंग बालू खनन से कौशंबी जिले के यमुना घाट भी अछूते नहीं है। अवैध मोरंग खनन की शिकायत पर हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने सबसे पहले कौशांबी मे ही कार्यवाही शुरू किया था। सीबीआई के दस्तक से जिले के अवैध बालू कारोबारी व कथित सिंडीकेट मे खौफ का माहौल था। हमीरपुर में कार्यवाही के बाद से जिले के उन तमाम बालू कारोबारियों मे एक बार फिर हड़कंप मच गया है जो सीबीआई के राडार पर थे। कौशंबी मे कार्यवाही के दौरान सीबीआई ने तत्कालीन खनन निकाषक समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

सपा शासनकाल मे कौशांबी जिले के आठ यमुना घाटों पर अवैध तरीके से जमकर मोरंग का खनन कराया गया था। प्रतिबंधित पोकलैंड व जीसीवी मशीनों के अलावा एनजीटी के नियमों की अनदेखी कर पनचक्की लगा जमकर खनन कराया गया। ट्रकों, डंफर व ट्रैक्टरों के जरिये जमकर ओवरलोडिंग कर मोरंग का परिवहन किया गया। यमुना घाटों के पास अवैध रूप से हजारों घन मीटर बालू का भंडारण भी कथित सिंडीकेट व बालू कारोबारियों ने कराया था। लगातार किए जा रहे अवैध बालू खनन को लेकर यमुना किनार बसे लोगों ने जिला प्रशासन से कई बार शिकायत भी किया लेकिन सत्ता के इशारे पर किए जा रहे खनन पर सभी ने चुप्पी साधे रखा। सराय अकिल इलाके के अमर सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट मे एक जनहित याचिका दाखिल किया था। जिसमें अवैध मोरंग खनन के तमाम साक्ष्य न्यायालय को सौपे गए थे। जिस पर नयायालय ने कौशांबी जिला प्रशासन से रिपोर्ट तलब किया था। रिपोर्ट न मिलने पर हाईकोर्ट न सीबीआई को जांच सौपा था। बालू खनन मामले मे सीबीआई ने सबसे पहले कौशांबी मे खनन दफ्तर पहुंच संबन्धित प्त्रावालियन अपने कब्जे मे लिया था। चार बार सीबीआई ने कौशांबी पहुंच जांच किया था। इस दौरान सीबीआई ने तत्कालीन खनन निरीक्षक अरविंद कुमार, कथित सिंडीकेट के गुर्गों सहित कई स्थानीय लोगों से पूछताछ किया था। सीबीआई ने अपनी जांच रिपोर्ट इलाहाबाद हाईकोर्ट को सौप दिया था। हालांकि उसके बाद से मामला ठंडे बस्ते मे चला गया था। इधर हमीरपुर में सीबीआई की छापामारी के बाद कौशांबी में कई मोरंग कारोबारियों के होश उड़े हुए हैं। आशंका जताया जा रहा है की सीबीआई एक बार फिर कौशांबी पहुंच मोरंग कारोबार से जुड़े लोगों से पूछताछ कर सकती है।
BY-Shiv Nandan Sahu

Home / Kaushambi / बी चंद्रकला पर कार्रवाई के बाद इन कारोबारियों की उड़ी नींद, CBI ने इस जिले से शुरू की थी अवैध खनन की जांच

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो