scriptअधिकारियों की लापरवाही से नाराज महिला ने तहसील परिसर में खाया जहर, मचा हड़कंप | woman eat poision in tehsil campus kaushambi | Patrika News
कौशाम्बी

अधिकारियों की लापरवाही से नाराज महिला ने तहसील परिसर में खाया जहर, मचा हड़कंप

महीने भर पहले बीमार महिला को बेटों ने घर से निकाल दिया, दर दर भटक रही पीड़िता

कौशाम्बीNov 13, 2018 / 06:29 pm

Ashish Shukla

big news

अधिकारियों की लापरवाही से नाराज महिला ने तहसील परिसर में खाया जहर, मचा हड़कंप

कौशाम्बी. जिले के चायल तहसील परिसर स्थित सीओ ऑफिस मे अपनी फरियाद लेकर पहुंची महिला की सुनवाई न होने पर उसने जहर खा लिया। महिला की हालत बिगड़ने पर पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पीड़ित महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया ।
सीओ दफ्तर के बाहर जहर खाने वाली महिला अपने बेटों से नाराज थी| आरोप है कि बेटे उसको घर मे नहीं रहने दे रहे हैं| पिपरी थाना के लालापुर गांव की रहने वाली मुन्दरी देवी लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रही है। महिला के पास जो थोड़ी बहुत जमीन थी उसे बेंचकर अपना इलाज कराया फिर भी बीमारी ने उसका पीछा नही छोड़ा। जमीन बेचने के बाद से नाराज उसके बेटो ने एक माह पहले उसे घर से भी निकाल दिया।
जिसके बाद से महिला अपने मायके में रहकर इंसाफ के लिए पुलिस और तहसील के अफसरों का चक्कर काट रही थी| सोमवार को महिला अपनी फरियाद लेकर चायल तहसील स्थित सीओ के ऑफिस पहुंची| जिस समय महिला सीओ दफ्तर पहुंची उस समय सीओ वहाँ नहीं थे, काफी देर तक इंतजार करने के बाद महिला ने साथ लाया जहरीला पदार्थ निगल लिया|
हालत बिगड़ने पर सीओ दफ्तर मे तैनात पुलिस कर्मियों ने महिला को चायल पीएचसी मे भर्ती कराया| जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया| हालांकि महिला के बेटे अस्पताल पहुंचे और उसे जिला अस्पताल ले जाने के बजाय अपने साथ घर ले कर चले गए| इस पूरे मामले में पुलिस महकमे का कोई भी जिम्मेदार अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी बोलने से साफ मना कर रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो