scriptनगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष के लिए सोशल मीडिया पर हो रही दावेदारी | Claim on the social media for the president in the urban body election | Patrika News
कवर्धा

नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष के लिए सोशल मीडिया पर हो रही दावेदारी

प्रमुख पार्टियों के कार्यकर्ता और नेताओं ने पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी सोशल मीडिया पर शुरू कर दी है।

कवर्धाOct 12, 2019 / 02:13 pm

Bhawna Chaudhary

नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष के लिए सोशल मीडिया पर हो रही दावेदारी

नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष के लिए सोशल मीडिया पर हो रही दावेदारी

कवर्धा . नगरीय निकाय चुनाव 2019 की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। इस बीच प्रमुख पार्टियों के कार्यकर्ता और नेताओं ने पालिका अध्यक्ष पद के लिए अपनी दावेदारी सोशल मीडिया पर शुरू कर दी है।

पार्टी विशेष के वाट्सएप ग्रुप और फेसबुक अकाउंट से लगातार पोस्ट करके टिकट के लिए दावेदारी कर रहे हैं। सोशल मीडिया के जरिए चुनाव लडऩे का माहौल बनाया जा रहा है, ताकि बड़े नेताओं की नजर पड़े और टिकिट मिल सके। हालांकि सोशल मीडिया पर दावेदारी दिखाने से टिकिट नहीं मिलने वाला। दिसंबर महीने में कवर्धा समेत पूरे राज्य में निकाय चुनाव होंगे। इसके लिए आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है।

कवर्धा शहर की बात करें तो इस बार यहां अनारक्षित(मुक्त) है, मतलब किसी भी जाति या वर्ग के उम्मीदवार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव मैदान में हो सकते हैं। वहीं २७ वार्डों के लिए भी आरक्षण की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है और इसके साथ ही नए ट्रेंड में दावेदारी भी तेज हो चुकी है।

Home / Kawardha / नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्ष के लिए सोशल मीडिया पर हो रही दावेदारी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो