scriptइलाज के अभाव में पांच माह के नवजात ने तोड़ा दम | Five months of neo-natal break in the absence of treatment | Patrika News
कवर्धा

इलाज के अभाव में पांच माह के नवजात ने तोड़ा दम

पंडरिया ब्लाक के सुदूर वनांचल गांव टेड़ापानी में पांच माह के नवजात को सर्दी-बुखार में भी ईलाज नहीं मिला, जिससे उसकी मौत हो गई।

कवर्धाSep 15, 2018 / 12:42 pm

Yashwant Jhariya

health center

इलाज के अभाव में पांच माह के नवजात ने तोड़ा दम

कवर्धा . पंडरिया ब्लाक के सुदूर वनांचल गांव टेड़ापानी में पांच माह के नवजात को सर्दी-बुखार में भी ईलाज नहीं मिला, जिससे उसकी मौत हो गई।
ग्राम पंचायत अमानिया के आश्रित गांव टेड़ापानी निवासी रामकुमार बैगा का नवजात भादूराम बैगा (5माह) कुछ दिनों से बीमार था। कुछ किलोमीटर की दूर पर रुखमीदादर में उपस्वास्थ्य केंद्र हैं, लेकिन यहां पर स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर है, जिसके कारण नवजात का इलाज नहीं हो सका और उसने गुरुवार को दम तोड़ दिया। यही बदहाल स्थिति रही तो वनांचल में निवासरत लोगों के लिए बड़ी मुसीबत हो जाएगी।
उपस्वास्थ्य केंद्र रुखमीदादर नजदीक तो है लेकिन यहां उचित इलाज नहीं हो पाता। हालात यह है कि जनवरी से टीकाकरण नहीं किया है। अब हड़ताल में अगस्त से स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर चले गए, जिसके चलते लोगों को और परेशानी होने लगी। ग्रामीणों का कहना है कि रुखमीदादर में स्वास्थ्यकर्मी ज्यादातर मौजूद ही नहीं रहते।
हड़ताल पर स्वास्थ्यकर्मी
अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिले के स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। इसका असर ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई दे रहा है। मुख्य रूप से उपस्वास्थ्य केंद्र पर ताले लटक रहे हैं, जिसके चलते ग्रामीणों को समय पर ईलाज नहीं मिल पा रहा है।
बिजली व सड़क नहीं
ग्रामीण हरिसिंह, नन्दलाल, सोवनु, टीकाराम, ज्ञान सिंह ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से यहां पर आंगनबाड़ी और सड़क की मांग के लिए आवेदन देकर थक चुके है। वहीं डेंगुरजाम में सड़क, बिजली, आंगनबाड़ी भी नहीं है। लोग समस्या से ग्रस्त है। हर जगह आवेदन दिए पर कोई सुनवाई नहीं हो रही।
नहीं मिल रहा पूरक पोषण आहार
आंगनबाड़ी केंद्र के अंतर्गत विभिनन प्रकार की योजना का लाभ मिलना था लेकिन अधिकारियों के उदासीनता की वजह से मिनी आंगनबाड़ी तक नहीं खुल सका है। बैगा, आदिवासी महिला, गर्भवती महिलाएं, नवजात शिशु, कुपोषित बच्चे भी कई पूरक पोषण आहार योजना से वंचित हैं।
वर्सन
नवजात के मौत की जानकारी नहीं है। अभी स्वास्थ्य कर्मचारी हड़ताल है, जिसके कारण समस्या हो रही है।
डॉ. बीएल राज, बीएमओ, पंडरिया

Home / Kawardha / इलाज के अभाव में पांच माह के नवजात ने तोड़ा दम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो