scriptबच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाने वाला ये शख्स निकला IAS, स्टूडेंट्स बोले – मजा आ गया | Kawardha Collector : IAS eat mid-day meal with children | Patrika News
कवर्धा

बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाने वाला ये शख्स निकला IAS, स्टूडेंट्स बोले – मजा आ गया

Kawardha Collector : कलेक्टर (IAS) ने दाल, चावल और आलू-मटर की सब्जी और आचार (mid-day meal) की तारीफ की।

कवर्धाJun 26, 2019 / 07:10 pm

चंदू निर्मलकर

Kawardha collector

बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाने वाला ये शख्स निकला IAS, स्टूडेंट्स बोले – मजा आ गया

रायपुर/कवर्धा. सरकारी स्कूल (Govt school) के बच्चे पढ़ाई कर रहे थे। तभी अचानक क्लास में शूट-बूट में पहुंचे एक अफसर (IAS) को देखकर बच्चे हैरान रह गए। सभी ने खड़े होकर नमस्कार किया। इसके बाद अफसर (IAS Avnish Kumar Sharan) ने बच्चों से सवाल-जवाब किया। फिर स्कूल परिसर में जमीन पर बैठकर बच्चों के साथ मिड-डे मील (mid-day meal) भोजन किया। भोजन करने के बाद बच्चों को पता चला कि साथ में खाना खाने वाला शख्स कोई और नहीं आइएएस अफसर अवनीश कुमार शरण (Kawardha Collector) है।

जरूर देखें VIDEO

छत्तीसगढ़ में नए शिक्षा सत्र की शुरूआत हो गई है। बच्चे अब अपने पढ़ाई-लिखाई में जुट गए हैं। ऐसे में सरकार द्वारा चलाई जा रही शिक्षा गुणवत्ता की असलीयत जानने कवर्धा कलेक्टर ने सरकारी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। जिले मोहगांव माध्यमिक प्राथमिक स्कूल के बच्चे उस वक्त हैरान रह गए जब कलेक्टर ने उनके साथ जमीन पर बैठकर मिड-डे मील भोजन किया। मिड-डे मिल भोजन करने से पहले कलेक्टर ने मंत्रोउच्चारण किया फिर भोजन करना शुरू किया। कलेक्टर ने दाल, चावल और आलू-मटर की सब्जी और आचार की तारीफ की।

Kawadha collector

Kawardha Collector इन खबरों को जरूर पढ़ें

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..
ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट तथा चुनाव कार्यक्रम के लिए Download करें patrika Hindi News App

Home / Kawardha / बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर खाना खाने वाला ये शख्स निकला IAS, स्टूडेंट्स बोले – मजा आ गया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो