scriptनरोधी से चिल्फी 90 किलोमीटर तक निकलेगी मोटर साइकिल रैली | Motorcycle Rally to leave Chilphi 90 kilometers | Patrika News
कवर्धा

नरोधी से चिल्फी 90 किलोमीटर तक निकलेगी मोटर साइकिल रैली

मतदाता जागरूकता अभियान चल कबीरधाम मतदान करे बर के तहत सहसपुर लोहारा के पहली ग्राम पंचायत नरोधी से सुबह ०७ बजे मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में विकासखण्ड, जनपद व पंचायत स्तर के अभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल होंगे।

कवर्धाOct 21, 2018 / 04:35 pm

Panch Chandravanshi

Whole team in preparation

Whole team in preparation

कवर्धा. जिले में स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान चल कबीरधाम मतदान करे बर के तहत 22 अक्टूबर को विशाल मोटर साइकिल रैली का आयोजन किया जाएगा।
यह बाइक रैली जिले के सहसपुर लोहारा जनपद के ग्राम पंचायत नरोधी से सुबह 7 बजे प्रारंभ होगी, कवर्धा-राजनादगांव जिले का बार्डर का गांव है। मोटर साइकिल रैली सहसपुर लोहारा, उडिय़ाकला, कवर्धा, पोड़ी, बोड़ला होते हुए लगभग 90 किलोमीटर की सफर तय करने के बाद चिल्फी के सरोधा दादर पहुंचेगी। इसी तहत चिल्फी ग्राम पंचायत अंतरराज्यीय सीमा से सटे छत्तीसगढ़ की पहली ग्राम पंचायत है। चिल्फी को छत्तीसगढ़ का प्रवेश द्वार भी कहा जाता है। इस लिहाज से मतदाता जागरूकता अभियान की यह बाइक रैली कबीरधाम जिले के एक छोर से अंतिम छोर तक आयोजित होगी।
तैयारी में जुटे पूरा टीम
मतदाता जागरूकता अभियान के लिए 22 अक्टूबर को आयोजित होने वालों बाइक रैली की तैयारी की जा रही है। कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण ने इस आयोजन को भव्य बनाने के लिए अधिकारियों आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। इस बाइक रैली में पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह और वन मण्डलाधिकारी दिलराज प्रभाकर और उनकी पूरी टीम शामिल शामिल होगी। स्वीप कार्यक्रम के जिला नोडल अधिकारी व जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार और जनपद पंचायत की पूरी टीम बाइक रैली की तैयारी में जुटे हुए है। मतदाता जागरूकता अभियान की अलख जागते हुए यह रैली बोड़ला से होते हुए चिल्फी की ओर बढ़ेगी। बोड़ला में भी रैली का स्वागत किया जाएगा। वहां कर्मचारी रैली में शामिल होंगे।
कवर्धा से कलक्टर होंगे शामिल
बाइक रैली का सहसपुर लोहारा, उडिय़ा कला और रास्ते पडऩे वाले ग्राम पंचायत के ग्रामीणों, महिला स्व: सहायता समूहों के सदस्यों द्वारा स्वागत किया जाएगा। बाइक रैली 8.30 बजे तक कवर्धा पहुंचेगी। कलक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार शरण सहित जिले स्तर, विकासखण्ड के अधिकारी, कर्मचारी शामिल होंगे। फिर बाइक रैली रामम्हेपुर होते हुए ग्राम पंचायत पोड़ी पहुंचेगी। पोड़ी में पंडरिया विकासखण्ड, जनपद स्तर के अधिकारी कर्मचारी के बाइक रैली में शामिल होंगे और रैली का वह स्वागत भी किया जाएगा।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो