scriptगश्त नहीं होने के कारण वृक्षों की हो रही अंधाधुंध कटाई, बेखौफ काम करते है वन तस्कर | Smuggler cutting tree illegally due to negligence of forest department | Patrika News
कवर्धा

गश्त नहीं होने के कारण वृक्षों की हो रही अंधाधुंध कटाई, बेखौफ काम करते है वन तस्कर

वनांचल क्षेत्रों में वन तस्कर बेखौफ होकर बेशकीमती वृक्षों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं।

कवर्धाFeb 23, 2019 / 02:22 pm

Deepak Sahu

illegal tree cutting

गश्त नहीं होने के कारण वृक्षों की हो रही अंधाधुंध कटाई, बेखौफ काम करते है वन तस्कर

कवर्धा. वनांचल क्षेत्रों में वन तस्कर बेखौफ होकर बेशकीमती वृक्षों की अंधाधुंध कटाई कर रहे हैं। वन तस्करों द्वारा जंगल के अंदरूनी क्षेत्र में 10-12 किमी अंदर घुसकर वृक्षों को काटा जा रहा है।

वन की सुरक्षा के लिए बीट गार्ड सहित आला अधिकारियों को इसकी जिम्मेदारी दी गई है, बावजूद पंडरिया पूर्व व पश्चिम, बोड़ला, चिल्फी सहित अन्य वन परिक्षेत्र में बेशकीमती वृक्षों की तस्करी आज भी जारी है। ग्रामीणों की माने तो बेशकीमती वृक्षों की अवैध कटाई हो रही है उस क्षेत्र में वन्य प्राणी भी विचरण करते हैं।

वर्तमान समय में अवैध कटाई के चलते ही कई बार वन्य प्राणी भी रहवास क्षेत्रों तक भटक कर पहुंच जाते हैं। वहीं वन्य प्राणियों के शिकार होने की आशंका बनी रहती है। ऐसे में वनों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। बीट गार्ड और अन्य अधिकारियों द्वारा जंगलों की गश्त नहीं किए जाने के कारण ही बेशकीमती वृक्षों की कटाई होती है और तस्करी भी।

Home / Kawardha / गश्त नहीं होने के कारण वृक्षों की हो रही अंधाधुंध कटाई, बेखौफ काम करते है वन तस्कर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो