अगर कट्टा कातिल का है तो वह उसे वारदात के बाद छोड़कर क्यों जाएगा। इसमें संदेह इस बात का भी है कि महिला घटना के समय घर में अकेले थी। उसका पति, दो बच्चे एक लड़का, एक लड़की और सास-ससुर साथ में ही रहते है, लेकिन घटना के समय घर पर कोई नहीं था। पुलिस ने बताया कि शाम को जब पति घर पहुंचा तो पत्नी का शव बेड पर पड़ा हुआ देखा। फिर बाकी लोगों को पति ने पत्नी की मौत की सूचना दी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर, एसडीओपी नरेन्द्र बेंताल, कुकदूर टीआई मुकेश सोम घटना स्थल पहुंचे। एएसपी ठाकुर ने बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते पुलिस ने कमरे को सील कर दिया था। शनिवार को एफ एसएल की टीम के आने के बाद दरवाजा खोलकर जांच पड़ताल किया गया। पुलिस अभी शुरुआती जांच में जुटी है। संदेह के आधार पर पूछताछ कर रही है। पीएम रिपोर्ट से ही मौत की वजह साफ हो पाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।