scriptछोटे सांप को निगल गया बड़ा सांप, 2 घंटे तक चली लड़ाई,वीडियो वायरल | Video Viral of snake fighting and Swallowing Whole Snake In Khajuraho | Patrika News
खजुराहो

छोटे सांप को निगल गया बड़ा सांप, 2 घंटे तक चली लड़ाई,वीडियो वायरल

सांपों के बीच लड़ाई एक वीडियो इन दिनों तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वीडियो में एक सांप दूसरे सांप को निगलते हुए दिख रहा है…

खजुराहोJun 26, 2020 / 12:33 pm

Shailendra Sharma

snake.jpg

खजुराहो. ये बात आपने सुनी होगी कि सांप जब गुस्से में हो तो वो बेहद खतरनाक हो जाता है। ऐसी ही मामला खजुराहो में सामने आया है जहां दो सांपों के बीच हुई लड़ाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। लोगों का कहना है कि दोनों सांपों के बीच करीब 2 घंटे तक लड़ाई हुई और अंत में बड़े सांप ने छोटे सांप को निगल लिया। छोटे सांप ने बचने की पूरी कोशिश की लेकिन बड़ा सांप जैसे उसके खून का प्यासा हो गया था और बड़े सांप ने छोटे सांप को पीछा कर पकड़ा और जिंदा ही निगल गया।

2 घंटे तक चली सांपों की लड़ाई
सांपों के बीच लड़ाई का ये वीडियो खजुराहो के शिल्पग्राम का है जहां ये दोनों सांप झाड़ियों के बीच लोगों को लड़ते हुए दिखे। लोगों ने तुरंत मोबाइल निकाला और इनका वीडियो बनाए लगे। दोनों सांपों में से एक करीब 6 फीट लंबा था जबकि दूसरे सांप की लंबाई करीब 5 फीट थी। करीब दो घंटे तक दोनों के बीच लड़ाई हुई। बड़े सांप के हमले से बचने के लिए छोटे सांप ने भागने की भी कोशिश की लेकिन बड़े सांप ने उसे भागने नहीं दिया और करीब दो घंटे तक चली लड़ाई के अंत में छोटे सांप को जिंदा ही निगल लिया।

 

 

https://youtu.be/LHY8o-3nVak

जिन दो सांपों के बीच लड़ाई का ये वीडियो है वो काले नाग हैं। काले नाग मध्प्रदेश ही नहीं देश के कई हिस्सों में बहुतायत में पाए जाते हैं। काला नाग काफी जहरीला होता है और ये भी कहा जाता है कि वो काफी गुस्से वाला भी होता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो