scriptभोपाल से मुंबई की ओर जाने की ये सभी ट्रेनें लेट | All these trains going from Bhopal to Mumbai | Patrika News
खंडवा

भोपाल से मुंबई की ओर जाने की ये सभी ट्रेनें लेट

मध्यप्रदेश में भोपाल-जबलपुर से मुंबई जाने वाली सभी ट्रेनें 8 से 10 घंटे की देरी से चल रही है। सुबह की ट्रेनें देर रात तक आ रही हैं।

खंडवाNov 13, 2017 / 04:10 pm

संजय दुबे

All these trains going from Bhopal to Mumbai

All these trains going from Bhopal to Mumbai

खंडवा. सर्द हवाओं और बढ़ते कोहरे ने ट्रेनों का परिचालन बिगाड़ दिया है। रेलवे स्टेशन पर सुबह और रात की दर्जनभर से अधिक गाडिय़ां घंटों देरी से पहुंच रही हैं। रात के समय स्टेशन पर ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इधर, लगातार ट्रेनों की लेटलतीफी से मुंबई की ओर से आने वाली गाडिय़ां भी प्रभावित हुई हैं। इटारसी की ओर से खंडवा स्टेशन सुबह ३.२२ बजे आने वाली गाड़ी नंबर ११०७८ झेलम एक्सप्रेस ६ घंटे देरी से रविवार दोपहर १२.२५ बजे आई।

ट्रेनें १० घंटे से अधिक लेट
सोमवार को आने वाली झेलम एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय ५.४९ घंटे लेट चल रही है। इसके अलावा १२७१६ सचखंड एक्सप्रेस ९.२५, १२५३३ पुष्पक एक्सप्रेस २.१५, ११०७२ कामायनी एक्सप्रेस २.०५, ११०७८ झेलम एक्सप्रेस ९.०३, ११०६२ दरभंगा-एलटीटी एक्सप्रेस १.२४, १२५४१ गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस २.५३, ११०५८ पठानकोट एक्सप्रेस २, ११०१६ कुशीनगर एक्सप्रेस २.४१, १२१३८ पंजाब मेल एक्सप्रेस ७, ११०९४ महानगरी एक्सप्रेस २.२६, श्रीगंगानगर एक्सप्रेस ५.२१, घंटे देरी से जंक्शन आईं।
मुंबई जाने के लिए मशक्कत
दिल्ली से आने वाली गाडिय़ों की लेटलतीफी से मुंबई से रवाना होने वाली गाडिय़ों पर असर पड़ा है। ट्रेनों के लेट होने से रैक की कमी हुई है। मुंबई रैक पहुंचने के बाद ही उसे वापस रवाना किया जा रहा है। इस कारण मुंबई की गाडिय़ां भी लेट हो रही है। रविवार को गाड़ी १२५४२ गोरखपुर-एलटीटी एक्सप्रेस ३, १२७१५ सचखंड एक्सप्रेस ३.३३, और १२६१७ मंगला एक्सप्रेस ३.१९ घंटे देरी से जंक्शन आई।

युवती ने लगाया फंदा, गंभीर
खंडवा. घंटाघर क्षेत्र में रविवार दोपहर युवती ने फंदा लगा लिया। परिजन ने गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया है। शीतल पिता गोपाल पटेल (१८) घर पर थी, दोपहर करीब २ बजे कमरे में जाकर उसने फंदा लगा लिया। परिजन कमरे में पहुंचे तो युवती फंदे पर झूल रही थी। परिजन युवती को अस्पताल लेकर पहुंचे। उसका उपचार जारी है। मामले की खबर लगते ही पुलिस अस्पताल पहुंची।

Home / Khandwa / भोपाल से मुंबई की ओर जाने की ये सभी ट्रेनें लेट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो