scriptवकीलों को ब्लेकमेल करने की कोशिश, इस बात के लिए मांगे पांच लाख रुपए | Badwani lawyers blackmailing news | Patrika News
खंडवा

वकीलों को ब्लेकमेल करने की कोशिश, इस बात के लिए मांगे पांच लाख रुपए

ब्लेकमेल करने की कोशिश

खंडवाOct 06, 2019 / 12:40 pm

deepak deewan

Badwani lawyers blackmailing news

Badwani lawyers blackmailing news

खंडवा.
बड़वानी अभिभाषक संघ द्वारा शनिवार शाम कलेक्टर व एसपी सहित थाना प्रभारी को शिकायती आवेदन सौंपे। जिसमें दो वकीलों को धमकियां देनेे, ब्लैकमेल करने तथा अभद्र व्यवहार करने वालों पर कार्रवाई की मांग की।
शिकायत : एसपी, कलेक्टर व थाना प्रभारी को संघ ने सौंपे ज्ञापन
संघ के अध्यक्ष पुरुषोत्तम मुकाती ने बताया कि अभिभाषक संघ स्टेट बार कौसिंल से संबद्ध है। सभी अधिवक्ता 1961 के अधिनियम के तहत सदस्य है। शहर के अभिभाषक जाकिर हुसैन व अनूप कुमार जोशी वकालात कर अपना व्यवसाय कर रहे हैं। अंजड़ निवासी सूरजमल पिता मूलचंद पिपलिया द्वारा 3 अक्टूबर को न्यायालय परिसर में अभिभाषक जाकिर हुसैन को धमकियां दी और कहा कि मैं तुम्हारे खिलाफ कोई शिकायत नहीं करुंगा, इसके एवज में मुझे पांच लाख रुपए दे दो, नहीं तो जेल भिजवा दूंगा। साथ ही सूरजमल द्वारा अभिभाषक को ब्लैकमेल करने की नीयत से वीडियो भी वायरल किया जा रहा है।

पटवारी ने भी किया दुव्र्यवहार
इसी तरह अभिभाषक अनूज कुमार जैन के साथ पटवारी द्वारा अभद्र व्यवहार की शिकायत सामने आई है। अभिभाषक जैन 7 सितंबर को जब वे पटवारी कार्यालय गए तो वहां पटवारी द्वारा अभद्र व्यवहार कर अपमानित किया। इससे अभिभाषकों की प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। अभिभाषकों के साथ हो रहे दुव्र्यवहार की संघ कड़ी निंदा करता है।
धमकियां देने व ब्लैकमेल करने पर वकीलों में रोष

अभिभाषकों को परेशान करने वाले व्यक्ति अकारण अपराधिक गतिविधियों में भी लिप्त हैं, उनके विरुद्ध तत्काल शीघ्र कार्रवाई की जाए। इस दौरान कुंदनसिंह सोलंकी, महेश वैष्णव, राकेश सोनी, भगवान प्रजापति, विजय यादव सहित अभिभाषक मौजूद थे।

Home / Khandwa / वकीलों को ब्लेकमेल करने की कोशिश, इस बात के लिए मांगे पांच लाख रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो