script5.90 लाख रुपए की गाड़ी खरीदी, रोड टैक्स हो गया 5.50 लाख रुपए | Bought a car worth Rs 5.90 lakh, road tax was Rs 5.50 lakh | Patrika News
खंडवा

5.90 लाख रुपए की गाड़ी खरीदी, रोड टैक्स हो गया 5.50 लाख रुपए

वन विभाग की अमानत में खयानत की सेंट्रल मोटर्स शोरूम मालिक ने-रोड टैक्स के दिए रुपए आरटीओ में जमा कराने की जगह संचालक ने खुद रखे-15 साल में 32 हजार का टैक्स पैनाल्टी सहित हुआ 5.50 लाख, आरटीओ के नोटिस पर जागे वन विभाग अधिकारी-वन विभाग एसडीओ ने कोतवाली थाने में की शिकायत, हुआ केस दर्ज

खंडवाJan 21, 2022 / 12:53 pm

मनीष अरोड़ा

5.90 लाख रुपए की गाड़ी खरीदी, रोड टैक्स हो गया 5.50 लाख रुपए

वन विभाग की अमानत में खयानत की सेंट्रल मोटर्स शोरूम मालिक ने-रोड टैक्स के दिए रुपए आरटीओ में जमा कराने की जगह संचालक ने खुद रखे-15 साल में 32 हजार का टैक्स पैनाल्टी सहित हुआ 5.50 लाख, आरटीओ के नोटिस पर जागे वन विभाग अधिकारी-वन विभाग एसडीओ ने कोतवाली थाने में की शिकायत, हुआ केस दर्ज

खंडवा.
सेंट्रल मोटर्स द्वारा उपभोक्ता के साथ अमानत में ख्यानत करने का मामला सामने आया है। सेंट्रल मोटर्स संचालक द्वारा सरकारी विभाग से ही अमानत में ख्यानत की गई। मामले का खुलासा करीब 15 साल बाद तब हुआ, जब परिवहन विभाग द्वारा वन विभाग को अपने वाहन पर 5.50 लाख रुपए रोड टैक्स भरने का नोटिस जारी किया गया। वन विभाग अधिकारियों ने तफतीश की तो पता चला कि रोड टैक्स 15 साल पहले चुकाया जा चुका था, लेकिन शो-रूम संचालक ने आरटीओ में नहीं भरा। जिसके बाद वन विभाग अधिकारी ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई।
ये था मामला
वन विभाग द्वारा वर्ष 2006 में सेंट्रल मोटर्स से एक बोलेरो वाहन खरीदा गया था। जिसके लिए वन विभाग द्वारा वाहन की राशि 5.90 लाख रुपए जमा कराए गए थे। इस राशि में वाहन का मूल्य सहित रोड टैक्स 32075 रुपए व बीमा की राशि भी शामिल थी। वर्ष 2016 में एआरटीओ द्वारा वन विभाग को 1.62 लाख रुपए बकाया टैक्स का नोटिस जारी किया था कि उनके बोलेरो वाहन पर रोड टैक्स बाकी है। तब तत्कालीन अधिकारियों ने किसी तरह से मामला निपटा दिया। अब सितंबर 2021 में आरटीओ द्वारा इसी बोलेरो वाहन पर सभी पैनाल्टी सहित साढ़े पांच लाख रुपए रोड टैक्स बकाया का नोटिस वन विभाग को थमाया तो अधिकारियों की नींद खुली।
पुरानी फाइलें जांची गई तो रोड टैक्स का 32075 रुपए जमा कराना सामने आया था। सेंट्रल मोटर्स संचालक द्वारा रोड टैक्स की राशि आरटीओ में नहीं जमा कराई गई थी। जिसके बाद वन विभाग अधिकारियों ने सेंट्रल मोटर्स संचालक से संपर्क किया तो उसने राशि के बारे में इंकार कर दिया। वन विभाग एसडीओ आरके सोलंकी ने बुधवार रात कोतवाली थाने पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। कोतवाली पुलिस ने उक्त मामले में सेंट्रल मोटर्स संचालक के खिलाफ अमानत में ख्यानत की धारा 406 के तहत केस दर्ज किया।

Home / Khandwa / 5.90 लाख रुपए की गाड़ी खरीदी, रोड टैक्स हो गया 5.50 लाख रुपए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो