scriptसीएए, एनआरसी के विरोध के बीच सरकारी जमीन कब्जाने पहुंच गए लोग | CAA, NRC Protest Khamdwa News | Patrika News
खंडवा

सीएए, एनआरसी के विरोध के बीच सरकारी जमीन कब्जाने पहुंच गए लोग

सरकारी जमीन कब्जाने पहुंच गए लोग

खंडवाFeb 17, 2020 / 04:36 pm

deepak deewan

CAA, NRC Protest Khamdwa News

CAA, NRC Protest Khamdwa News

खंडवा.
क्षेत्र में इन दिनों सीएए और एनआरसी पर जमकर राजनीति चल रही है। जहां बहुसंख्यक इस एक्ट का समर्थन कर रहे हैं वहीं अल्पसंख्यक समुदाय में इसको लेकर डर भरा हुआ है। मुस्लिमों को यह भय है कि इस कानून के नाम पर उन्हें देश से हटाने की साजिश चल रही है। इस भ्रम के कारण वे एक्ट का तगड़ा विरोध कर रहे हैं। सीएए और एनआरसी के विरोध के बीच शहर में एक बड़ा घटनाक्रम घटित हुआ है।
मुस्लिम समाज के कुछ लोग सरकारी जमीन पर कब्जा करने पहुंच गए। शहर के गणेश तलाई क्षेत्र में कई जगहों पर सरकारी जमीन यूं ही खाली पड़ी है। कई एकड़ की खाली पड़ी सरकारी जमीन पर कोई बाउंड्रीवाल आदि नहीं है। इसका फायदा उठाते हुए लोग अनाधिकृत कब्जा कर रहे हैं। मुस्लिम समाज के कई परिवार यहां की जमीन पर निवास करने के लिए पहुंच गए। परिजनों ने सरकारी जमीन पर खूंटा आदि भी गाड़ दिया और उसपर तंबू आदि तानने का काम भी चालू कर दिया। इसी बीच पुलिस और प्रशासन को इस बात की भनक लगी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी गणेश तलाई पहुंच गए और वहां किया जा रहा कब्जा को हटाने लगे। जानकारी के अनुसार यहां खाली पड़ी सरकारी जमीन पर करीब आठ-दस कच्चे मकान बनाने की कोशिश की जा रही थी। कुछ लोगों ने इसके लि खूंटे भी गाड़ दिए थे। पुलिस ने सख्ती से ये डंडे आदि हटवाए। इधर मुस्लिम समाज के लोगों ने बताया कि उनके पास रहने के लिए मकान नहीं है। इसलिए वे यहां निवास के लिए खूंटे आदि गाड़ रहे थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो