scriptविपणन संघ के गोदाम से रखा अमानक खाद, कई सोयायटी व किसानों को बेचा | cooperative marketing non standard fertilizers distributed to kisan | Patrika News
खंडवा

विपणन संघ के गोदाम से रखा अमानक खाद, कई सोयायटी व किसानों को बेचा

अमानक उर्वरक की रिपोर्ट से कृषि उप संचालक किया इंकार, बाद में लगाया प्रतिबंध, खरीफ सीजन में भी सरकारी गोदाम और सोयायटी के 8 सैंपल हुए थे फेल
 

खंडवाNov 19, 2019 / 11:55 am

dharmendra diwan

cooperative marketing non standard fertilizers distributed to kisan

खंडवा. खाद, बीज और कीटनाशक दवा के सैंपल लेने पहुंच रहे कृषि विभाग के अधिकारी।

खंडवा. मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ खंडवा की ओर से किसानों को हिन्डाल्को इण्डस्ट्रीज लिमिटेड का डीएपी और प्रदीप फास्फेट लिमिटेड का एनपीके उर्वरक अमानक स्तर का बेचा जा रहा है। बड़े स्तर पर इस कंपनी का किसानों को उर्वरक दिया गया है। अमानक होने का खुलासा कृषि विभाग की ओर से प्रयोगशाला भेजे सैंपल की रिपोर्ट से हुआ है। 14 नवंबर को यह रिपोर्ट आई। अमानक सैंपल सरकारी लिमिटेड कंपनी के है। रिपोर्ट के बाद भी कृषि विभाग ने गंभीरता से नहीं लिया। कृषि उपसंचालक ने किसी भी रिपोर्ट के अमानक आने की बात से पहले साफ इंकार किया। कुछ देर बाद उन्होंने अमानक उर्वरक व डीएपी के विक्रय पर प्रतिबंध लगाने के आदेश निकाले।
रबी सीजन में किसानों को खराब और अमानक स्तर का खाद, बीज और कीटनाशक का वितरण न हो। इसके लिए कृषि विभाग 15 अक्टूबर से विपणन संघ, सहकारी सोयायटी के गोदाम और निजी कृषि दुकानों का निरीक्षण कर उर्वरक, बीज और दवाई के सैंपल ले रहे हैं। अब तक 59 उर्वरक और 74 बीज के सैंपल लैब भेजे हंै। 13 सैंपल की रिपोर्ट आई, जिसमें 11 सैंपल मानक निकले। हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लि. दहेज जिला भरूच (गुजरात) का डीएपी और प्रदीप फास्फेट लिमिटेड पीपीएएल टाउनशिप पारादीप ओडिशा निर्मित 12.32.16 एनपीके उर्वरक अमानक पाया गया। इस संबंध में जब कृषि उप संचालक आरएस गुप्ता ने बात की गई तो उन्होंने पहले कहा कि कुछ सैंपल की रिपोर्ट मानक आई है। अमानक नहीं आई। कुछ देर बाद कहा कि दो सैंपल अमानक आए है। जिनके विक्रय पर प्रतिबंध लगाया
गया है।
4700 टन यूरिया व 2000 टन डीएपी बांटा
डीएमओ अमित तिवारी ने बताया मप्र राज्य सहकारी विपणन संघ की ओर से रबी सीजन के लिए जिलेभर की सोयायटी को 4700 टन यूरिया और 2 हजार टन डीएपी भेजी जा चुकी है। जहां से वितरण जारी है। विपणन संघ के पास वर्तमान में 1600 टन यूरिया व 1800 टन डीएपी का स्टॉक है। हिन्डाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड अमानक डीएपी और प्रदीप फास्फेट लिमिटेड का अमानक खाद कहां कितना वितरित किया व कितना स्टाक है। इस संबंध में विभाग के पास अपडेट जानकारी नहीं है।
निजी से दोगुने सरकारी के सैंपल फेल
2019-20 में खरीफ सीजन के लिए 6 माह पहले विभाग ने उर्वरक, बीज और कीटनाशक के सैंपल लिए। इसमें से उर्वरक इंडियन पोटास लिमिटेड, कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड, कृषक भारती कोऑपरेटिव लिमिटेड, इंद्र इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जुआरी एग्रोज केमिकल्स लिमिटेड, एग्रोफस इंडिया लिमिटेड, स्मार्टकेम टेक्नोलॉजिस लिमिटेड, शिव केमिकल इंडस्ट्रीज, खेतान केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड जैसे ब्रांडेड कंपनी के 12 सैंपल फेल हुए। इनमें से 8 सरकारी सोयायटी या गोदाम व 4 खाद-बीज दुकानों के थे।

Home / Khandwa / विपणन संघ के गोदाम से रखा अमानक खाद, कई सोयायटी व किसानों को बेचा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो