scriptदूसरे जिलों से गांवों तक पहुंचा कोरोना संक्रमण | Corona infection reaches villages from other districts | Patrika News
खंडवा

दूसरे जिलों से गांवों तक पहुंचा कोरोना संक्रमण

-24 घंटे में आई दो रिपोर्ट में 16 नए पॉजिटिव मिले-जिले में कुल 719 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा-20 मरीजों की हुई छुट्टी, कुल 634 ने की घर वापसी

खंडवाAug 11, 2020 / 08:53 pm

मनीष अरोड़ा

दूसरे जिलों से गांवों तक पहुंचा कोरोना संक्रमण

-24 घंटे में आई दो रिपोर्ट में 16 नए पॉजिटिव मिले-जिले में कुल 719 हुआ कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा-20 मरीजों की हुई छुट्टी, कुल 634 ने की घर वापसी

खंडवा.
कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार रात और सोमवार रात को आई दो अलग-अलग रिपोर्ट में 16 नए पॉजिटिव मिले है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 719 हो गया है। वहीं, रविवार, सोमवार को कुल 20 मरीजों की भी छुट्टी हुई है। जिसके बाद जिले में कोरोना को मात देकर घर वापसी करने वालों की संख्या भी 634 हो गई है। रविवार रात आई रिपोर्ट में दो नए गांवों में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है। इन दोनों गांवों में दूसरे जिलों से आए मरीजों के चलते कोरोना संक्रमण पहुंचा है।
जिला महामारी अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि रविवार रात को मेडिकल कॉलेज से आठ मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें शासकीय दूध डेरी के पीछे चंपा तालाब क्षेत्र में निवासरत 2 मरीज, नर्मदापुरम कॉलोनी की गली नंबर दो में निवासरत 2 मरीज शामिल हैं। इसके अलावा सेंट थॉमस होस्टल के सामने गणेश तलाई क्षेत्र में, ब्रज नगर, खालवा के ग्राम पटाजन तथा साई मंदिर के पीछे नर्मदानगर पुनासा में 1-1 मरीज शामिल है। वहीं, सोमवार रात आठ मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। जिसमें भैरव मंदिर के पास कुंडलेश्वर वार्ड के 2, खालवा के 2, मानसिंह मिल चौराहा पंधाना रोड निवासी 2 मरीज तथा रामेश्वर रोड और पुलिस लाइन के 1-1 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें पटाजन में मिली पॉजिटिव महिला हरदा से अपनी बेटी के ससुराल आई थी। वहीं, नर्मदानगर पुनासा निवासी मरीज महाराष्ट्र से लौटा था और बीमारी के बाद सैंपल देकर वापस महाराष्ट्र चला गया।
20 कोरोना विजेता डिस्चार्ज हुए
सोमवार को दोपहर में 12 कोरोना विजेता तथा रविवार रात्रि में 7 कोरोना विजेता संक्रमण मुक्त होने पर जिला कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज किए गए। इसके अलावा 1 अन्य कोरोना विजेता इंदौर के अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि डिस्चार्ज किए गए सभी कोरोना विजेताओं को कुछ दिन होम क्वॉरेंटीन रहने की सलाह दी गई है। इस दौरान वहां उपस्थित डॉक्टर्स व पैरामेडिकल स्टॉफ ने डिस्चार्ज हुए कोरोना विजेताओं की हौसला अफजाई के लिए तालियां बजाई।

Home / Khandwa / दूसरे जिलों से गांवों तक पहुंचा कोरोना संक्रमण

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो