scriptकोरोना की तीसरी जांच रिपोर्ट भी आई नेगिटिव | Corona's third investigation report also came negative | Patrika News
खंडवा

कोरोना की तीसरी जांच रिपोर्ट भी आई नेगिटिव

-अब तक कुल 15 सैंपल भेजे जांच के लिए 12 की रिपोर्ट आना बाकी-दिल्ली मरकज से लौटे हरसूद निवासी को किया आयसोलेशन में भर्ती-इंदौर से लौट रहे लोगों की भी हो रही लगातार स्क्रीनिंग

खंडवाApr 04, 2020 / 09:47 pm

मनीष अरोड़ा

कोरोना की तीसरी जांच रिपोर्ट भी आई नेगिटिव

-अब तक कुल 15 सैंपल भेजे जांच के लिए 12 की रिपोर्ट आना बाकी-दिल्ली मरकज से लौटे हरसूद निवासी को किया आयसोलेशन में भर्ती-इंदौर से लौट रहे लोगों की भी हो रही लगातार स्क्रीनिंग

खंडवा. कोरेाना संक्रमण के आसपास के जिलों में तेजी से फैलने के कारण खंडवा भी हाई रिस्क जोन में शामिल हो गया है। इंदौर में सात लोगों की कोरोना से मौत और 128 से अधिक पॉजीटिव मरीज मिलने के बाद खंडवा में भी इंदौर से आने वालों पर नजर रखी जा रही है। वहीं, शनिवार को पड़ोसी जिले खरगोन में भी दो पॉजीटिव पाए जाने से खंडवा जिले में कोरोना संदिग्ध मरीजों को लेकर जांच में तेजी आने लगी है। जिले के लिए राहत की खबर ये है कि शुक्रवार तक भेजे गए पांच सैंपल में से तीन की रिपोर्ट नेगिटिव आई है। वहीं, शनिवार को 10 अन्य लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए।
पिछले रविवार को आयसोलेशन वार्ड में भर्ती मरीज की मौत के बाद उसकी जांच रिपोर्ट नेगिटिव आई थी। वहीं, सोमवार को दो मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। जिसमें से एक मरीज की उसी दिन मौत हो गई थी। इन दोनों मरीजों के सैंपल जांच की रिपोर्ट शनिवार को आई है। दोनों ही मरीजों में कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया। वहीं, शुक्रवार को दो सैंपल भेजने के बाद शनिवार को 10 और लोगों के सैंपल कोरोना की जांच के लिए भेजे गए है। इसमें से एक व्यक्ति को जिला अस्पताल के आयसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। हरसूद निवासी ये व्यक्ति निजामुद्दीन मरकज से लौटा था। वहीं, 12 लोगों को शनिवार से होम आयसोलेशन के लिए रखा गया। वहीं, पूर्व में विदेश से आए 29 लोगों में से 28 का होम क्वारेंटाइन का समय पूरा हो गया। इन सभी में कोई लक्षण नहीं पाए जाने से इन्हें घर के बाहर जाने की अनुमति जिला महामारी नियंत्रण विभाग द्वारा दे दी गई। अब एक विदेश से लौटे नागरिक सहित कुल 13 लोग होम क्वारेंटाइन पर है।
मोबाइल यूनिट मौके पर जाकर कर रही जांच
सीएमएचओ डॉ. डीएस चौहान ने बताया कि कोरोना को लेकर जिला अस्पताल में टेली मेडिसिन सेंटर स्थापित कर दिया गया है। इस सेंटर में 3 डॉक्टर्स की रोटेशन के आधार पर ड्यूटी लगाई गई है। बाहर से आए लोगों की जांच के लिए जिला स्तर पर 4 तथा विकासखंड स्तर पर कुल 10 मोबाइल यूनिट बनाई गई है। खंडवा शहरी क्षेत्र में 2 मोबाइल यूनिट भी तैनात है, जो कहीं से बुलावा आने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर मरीजों की जांच कर रही हैं। सीएमएचओ डॉ. चौहान ने बताया कि बाहर से आने वाले यात्रियों की सतत जांच की जा रही है तथा उन्हें सुरक्षात्मक उपाय अपनाने की सलाह दी जा रही है।
जसवाड़ी में बाहर से आए लोगों की हुई जांच
ग्राम जसवाड़ी में शनिवार को बाहर से आए लोगों की जांच स्वाथ्य विभाग की टीम द्वारा की गई। इसमें से इंदौर सहित महाराष्ट्र, दिल्ली, भोपाल सहित अन्य क्षेत्रों से लौटे करीब 102 लोग शामिल है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इनकी सर्दी, खांसी, बुखार की जांच की गई। किसी में भी कोई लक्षण नहीं मिलने पर हिदायत के तौर पर सभी को अपने-अपने घरों में ही रहने की सलाह दी गई।

Home / Khandwa / कोरोना की तीसरी जांच रिपोर्ट भी आई नेगिटिव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो