scriptसाइबर क्राइम… आपको केबीसी में 25 लाख की लॉटरी खुली है | Cyber crime... you have opened a lottery of 25 lakhs in KBC | Patrika News
खंडवा

साइबर क्राइम… आपको केबीसी में 25 लाख की लॉटरी खुली है

-साइबर अपराधी के जाल में फंसी नाबालिग, दे दिए 2.20 लाख रुपए-पांच दिन तक अलग-अलग नंबर पर किए फोन-पे, फिर भी नहीं समझी-मामला खालवा थाने का, लोगों ने समझाया तो पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट

खंडवाJan 23, 2022 / 10:08 pm

मनीष अरोड़ा

साइबर क्राइम... आपको केबीसी में 25 लाख की लॉटरी खुली है

-साइबर अपराधी के जाल में फंसी नाबालिग, दे दिए 2.20 लाख रुपए-पांच दिन तक अलग-अलग नंबर पर किए फोन-पे, फिर भी नहीं समझी-मामला खालवा थाने का, लोगों ने समझाया तो पुलिस में दर्ज कराई रिपोर्ट

खालवा.
पुलिस विभाग द्वारा साइबर अपराधों से लोगों को बचाने के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके बाद भी लोग लालच के चलते साइबर अपराधियों के जाल में फंस रहे है। ऐसा ही एक मामला आदिवासी अंचल खालवा के खारकला क्षेत्र में आया है। केबीसी के नाम पर 25 लाख रुपए की लॉटरी खुलने का झांसा देकर साइबर अपराधी ने 15 वर्षीय नाबालिग को फंसाकर 2.20 लाख रुपए अपने खाते में डलवा लिए। नाबालिग के साथ उसकी मां भी 25 लाख की लालच में बार-बार रुपए देते चले गए। बाद में लोगों ने समझाया तब जाकर अपने साथ धोखाधड़ी होने की समझ आई तो नाबालिग ने परिजन सहित थाने में शिकायत दर्ज कराई।
खालवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खारकला निवासी खुशबू पिता अशोक जगेत (15) कक्षा 9वीं की छात्रा है। 15 जनवरी को उसके मोबाइल पर मोबाइल नंबर 923036540861 से मैसेज आया था कि उसकी केबीसी में 25 लाख की लॉटरी खुली है। मैसेज में संपर्क के लिए एक मोबाइल नंबर 8088051573 दिया था। इसके बाद छात्रा को 16 जनवरी को फोन आया कि आपकी 25 लाख की लॉटरी खुली है, इसके रुपए लेने के लिए आपको फाइल चार्ज, जीएसटी, इनकम टैक्स और सीबीआई को देने के लिए कुछ रुपए देने होंगे। फोनकर्ता ने अपना नाम आकाश वर्मा बताया था। छात्रा ने ये बात अपनी मां को बताई, मां पिंकी बाई भी लालच में आ गई। इसके बाद फिर फोन आया कि आप फोन पे कर दो, जिसके बाद छात्रा और उसकी मां ने गांव के एक व्यक्ति से 8200 रुपए फोन पे कराए। 16 से 19 जनवरी तक छात्रा और उसकी मां ने फोन कर्ता के कहने पर गांव के अलग-अलग लोगों से 8 बार फोन पे के माध्यम से अलग-अलग मोबाइल नंबर पर 2.20 लाख 499 रुपए साइबर अपराधी को दे दिए।
माता-पिता करते मजदूरी, लिए रुपए उधार
छात्रा के माता-पिता मजदूरी करते है। केबीसी की लॉटरी के बारे में छात्रा और उसकी मां ने घर में किसी अन्य को नहीं बताया। पहले ट्रांजेक्शन में तो दोनों ने घर में रखे रुपए फोन पे करवाए। इसके बाद 25 लाख रुपए की लालच में छात्रा की मां ने लोगों से रुपए भी उधार लिए और साइबर अपराधी के खाते में डलवाए। दोनों मां बेटी ने करीब 2.10 लाख रुपए इस दौरान उधार लिए।
लोगों ने पूछा तो झूठे कारण बताती रही
गांव में ऑनलाइन बैंकिंग का कार्य करने वाले चार दुकानदारों से साइबर अपराधी के फोन पे खाते में रुपए ट्रांसफर करवाए। इस दौरान दुकानदार पूछते रहे कि इतने रुपए किसे भेज रहे हो तो कभी किसी परिजन के बीमार होने का तो कभी स्वसहायता समूह के लोन चुकान का तो कभी कोई ओर बहाना दोनों बनाती रही। अंतिम ट्रांजेक्शन के दौरान दुकानदार को शंका हुई तो उन दोनों को समझाइश दी।
बॉक्स न्यूज…
छात्रा की स्कूल में भी चलाया था अभियान
पुलिस विभाग द्वारा साइबर जागरुकता सप्ताह के तहत खालवा थाना क्षेत्र के स्कूल, कॉलेज में भी साइबर अपराधों से जानकारी दी गई थी। यहां तक की खारकला में छात्रा की स्कूल में भी अभियान के दौरान पुलिस ने छात्राओं को समझाया था कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने खाते की जानकारी न दी जाए। लॉटरी जैसे झांसे में न आए और कोई इसका प्रलोभन देता है तो उसे इंकार कर दें। इसके बाद भी छात्रा साइबर अपराधी के जाल में फंस गई।
इन नंबर पर इतने रुपए किए ट्रांसफर
इसलिए दिए मोबाइल नंबर रुपए
जीएसटी के लिए 7483616074 8200
फाइल चार्ज 7483616074 12200
चेक के लिए 7483616074 25000
फाइल पास कराने 9670610243 15000
सीबीआई के लिए 9631229267 40000
इनकम टैक्स के लिए 7219799850 30000
आयकर चेक के लिए 9525049452 30000
मुंह मीठा कराने के लिए 9525049452 60099
कुल 220499
साइबर सेल को दिया केस
मां-बेटी ने साइबर अपराध के मामले में आरोपी द्वारा अपने साथ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी केखिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत केस दर्ज किया गया है। मामला साइबर सेल खंडवा को भेज दिया गया है।
रूपसिंह सोलंकी, एसआई खालवा थाना
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो