scriptलॉक डाउन 4.0 के अंतिम दिन फिर मिले आठ कोरोना मरीज | Eight corona patients found again on the last day of lock down 4.0 | Patrika News
खंडवा

लॉक डाउन 4.0 के अंतिम दिन फिर मिले आठ कोरोना मरीज

-48 सैंपल की रिपोर्ट में 8 पॉजिटिव, 40 निगेटिव, 248 पहुंचा पॉजिटिव का आंकड़ा-तीसरे और चौथे लॉक डाउन में 201 मरीज आए सामने, पौने दो सौ ठीक भी हुए-लॉक डाउन 3.0 के अंतिम दिन फूटा था कोरोना बम, एक साथ मिले थे 69 मरीज

खंडवाMay 31, 2020 / 10:29 pm

मनीष अरोड़ा

लॉक डाउन 4.0 के अंतिम दिन फिर मिले आठ कोरोना मरीज

-48 सैंपल की रिपोर्ट में 8 पॉजिटिव, 40 निगेटिव, 248 पहुंचा पॉजिटिव का आंकड़ा-तीसरे और चौथे लॉक डाउन में 201 मरीज आए सामने, पौने दो सौ ठीक भी हुए-लॉक डाउन 3.0 के अंतिम दिन फूटा था कोरोना बम, एक साथ मिले थे 69 मरीज

खंडवा.
लॉक डाउन 4.0 के अंतिम दिन आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए है। रविवार को आई 48 सैंपल की जांच रिपोर्ट में 8 पॉजिटिव और 40 निगेटिव पाई गई। अब जिले में कुल 248 पॉजिटिव केस हो चुके हैं। इसमें 201 मरीज तो सिर्फ पिछले दो लॉक डाउन 3.0 और 4.0 में ही मिले है। लॉक डाउन 3.0 के अंतिम दिन तो शहर में कोरोना बम ही फूट पड़ा था। 17 मई को एक साथ 69 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आने से शहर में हड़कंप मच गया था। हालांकि इस दौरान 175 से अधिक मरीज ठीक भी हुए है।
जिला महामारी अधिकारी डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि रविवार को मिली 48 सैंपल की रिपोर्ट में 8 मरीज पॉजिटिव पाए गए है। ये सभी मरीज पूर्व के ही मरीजों के कांटेक्ट हिस्ट्री वाले और कंटेंमेंट क्षेत्रों से है। इसमें 2 सन्मती नगर के, 3 गांधी नगर, 1 सिंधी कॉलोनी गली नं. दो, 2 मरीज संत रैदास वार्ड के हैं। नए मरीज पुराने ही कंटेंमेंट क्षेत्रों के होने से कोई नया कंटेंमेंट क्षेत्र नहीं बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शहर में इस समय कुल 52 कंटेंमेंट क्षेत्र घोषित है। डॉ. योगेश शर्मा ने बताया कि कोरोना के संदिग्ध 39 मरीजों के सैंपल्स रविवार को लिए गए है। अब तक कुल 3014 सैंपल्स लिए जा चुके है, जिसमें से 2570 निगेटिव व 242 सैंपल पॉजिटिव प्राप्त हो चुके है। 6 व्यक्तियों के सैंपल इंदौर व भोपाल के मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान वहां लिए गए थे। 206 मरीज संक्रमण मुक्त होने पर जिला अस्पताल के कोविड वार्ड से डिस्चार्ज किए जा चुके है।
तीसरे लॉक डाउन में सबसे ज्यादा मरीज
अब तक लगाए गए चार लॉक डाउन में सबसे ज्यादा मरीज लॉक डाउन 3.0 में 118 मिले थे। पहले लॉक डाउन में महज 15 मरीज ही सामने आए थे। दूसरे लॉक डाउन में 32 मरीज मिले थे और संख्या 47 पर पहुंची थी। जबकि तीसरे लॉक डाउन में 118 मरीज सामने आए थे और संख्या 165 तक पहुंच गई थी। चौथे लॉक डाउन में 83 मरीज मिले है। जिससे कुल संख्या अब 248 तक पहुंच गई है। इसमें सबसे बड़ी बात ये रही कि हर लॉक डाउन के अंतिम दिन मरीज सामने आए है। पहले लॉक डाउन के अंतिम दिन 14 अप्रैल को 10, दूसरे लॉक डॉउन के अंतिम दिन 3 मई को 2 मरीज और तीसरे लॉक डाउन के अंतिम दिन 17 मई को 69 मरीज मिले थे। अब चौथे लॉक डाउन के अंतिम दिन 31 मई को 8 पॉजिटिव सामने आए है।
ये है हर लॉक डाउन का गणित
लॉकडाउन 1.0
25 मार्च से 14 अप्रैल तक-21 दिन।
पॉजीटिव केस- 15
मौत- 00
रिकवर- 00
सैंपल- 154
लॉकडाउन 2.0
15 अप्रैल से 3 मई-19 दिन
पॉजीटिव केस- 47
मौत- 06
रिकवर- 32
सैंपल- 462
लॉकडाउन 3.0
4 मई से 17 मई- 14 दिन
पॉजीटिव केस-165
मौत- 08
रिकवर- 49
सैंपल- 2319
लॉकडाउन 4.0
18 मई से 31 मई- 14 दिन
पॉजीटिव केस- 248
मौत- 13
रिकवर- 206
सैंपल- 3014

Home / Khandwa / लॉक डाउन 4.0 के अंतिम दिन फिर मिले आठ कोरोना मरीज

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो