scriptElection : मंत्री ने सर्किट हाउस से लेकर पार्टी कार्यालय तक की चुनावी मंत्रणा | Election : minister did election advice from the circuit house | Patrika News
खंडवा

Election : मंत्री ने सर्किट हाउस से लेकर पार्टी कार्यालय तक की चुनावी मंत्रणा

नगरीय व त्रि-स्तरीय चुनाव की तैयारी बैठक में प्रभारी मंत्री, चुनाव प्रभारी ने कार्यकर्ताओं जुट जाने किया आह्वान

खंडवाMay 20, 2022 / 12:53 pm

Rajesh Patel

minister did election advice from the circuit house to the party offic

minister did election advice from the circuit house to the party offic

minister did election advice from the circuit house to the party offic
patrika IMAGE CREDIT: patrika
खंडवा. भाजपा नगरीय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गई। नेताओं ने सर्किट हाउस से लेकर पार्टी कार्यालय तक चुनावी मंत्रणा की। प्रभारी मंत्री ऊषा ठाकुर ने सर्किट हाउस में सांसद, विधायको समेत संगठन के पदाधिकारियों व कोर कमेटी के सदस्यों के साथ पार्टी की गाइड लाइन पर मंथन किया गया।
पार्टी को वरिष्ठों ने खूने पसीने से सींचा
प्रभारी मंत्री ने कहा वरिष्ठजनों ने खून पसीना बहाकर पार्टी को सींचा है। कार्यकर्ता पार्टी की पूंजी है। कार्यकर्ता सक्रिय होकर चुनावी मैदान में उतर जाएं जिससे हमारी पार्टी नगर निगम का झंडा फहरा सके। चुनाव प्रभारी अतुल पटेल ने कहा चुनाव को हमें गंभीरता से लेना है। शीघ्र ही चुनाव प्रबंधन समिति के साथ घोषणा पत्र, मीडिया, सोशल मीडिया की समितियों का गठन करना है।
राजनीति की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी
भाजपा नगरीय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट गई। नेताओं ने सर्किट हाउस से लेकर पार्टी कार्यालय तक चुनावी मंत्रणा की। सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने राजनीति की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी गांव में सरपंच और शहर में पार्षद होता है। विधायक देवेन्द्र वर्मा, राम दांगोरे और नारायण पटेल ने कहा कि कांग्रेस के पास जनता के सामने वोट मांगने जैसे कोई मुद्दे नहीं है।
वन टू वन की चर्चा
जिले के चुनाव प्रभारी एवं बुरहानपुर के पूर्व महापौर अतुल पटेल की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई। सबसे पहले पदाधिकारियों से वन टू वन संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। इस दौरान नेताओं ने केन्द्र व सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं को लेकर कार्यकर्ताओं ने जानकारी दी।
minister did election advice from the circuit house to the party offic
patrika IMAGE CREDIT: patrika

Home / Khandwa / Election : मंत्री ने सर्किट हाउस से लेकर पार्टी कार्यालय तक की चुनावी मंत्रणा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो