scriptएंबुलेंस के ड्रायवर बनेंगे पूर्व मंत्री विजय शाह | Former minister Vijay Shah will become an ambulance driver | Patrika News
खंडवा

एंबुलेंस के ड्रायवर बनेंगे पूर्व मंत्री विजय शाह

-संकट के इस दौर में जनता की सेवा के लिए ड्रायवर बनने को तैयार हूं- विधायक शाह-प्रशिक्षु डीएसपी की पिटाई से घायल आदिवासी को देखने पहुंचे विधायक

खंडवाApr 01, 2020 / 10:37 pm

मनीष अरोड़ा

एंबुलेंस के ड्रायवर बनेंगे पूर्व मंत्री विजय शाह

-संकट के इस दौर में जनता की सेवा के लिए ड्रायवर बनने को तैयार हूं- विधायक शाह-प्रशिक्षु डीएसपी की पिटाई से घायल आदिवासी को देखने पहुंचे विधायक

खंडवा. मेरे क्षेत्र की जनता मेरे लिए भगवान है और इन सब की चिंता करना मेरा दायित्व है। मेरे द्वारा खालवा क्षेत्र में दो एसी एंबुलेंस दी गई, लेकिन उनका कोई उपयोग नहीं हो रहा है। यदि स्वास्थ्य विभाग के पास कोई ड्रायवर नहीं है तो मैं जनता की सेवा के लिए एंबुलेंस का ड्रायवर बनने को भी तैयार हूं। ये बात बुधवार को जिला अस्पताल पहुंचे हरसूद विधायक विजय शाह ने मीडिया से चर्चा के दौरान कही। वे यहां खालवा में प्रशिक्षु डीएसपी द्वारा पिटाई में घायल आदिवासी को देखने पहुंचे थे।
उन्होंने कहा कि इन दिनों हम सभी कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहे हैं। मेरे क्षेत्र में 700 से अधिक मजदूर अन्य प्रांतों से क्षेत्र में आए हुए हैं। लगातार मैंने जिला प्रशासन एवं स्वास्थ विभाग से इन सभी की प्राथमिक जांच करने का निवेदन किया और साथ ही इन मजदूरों के लिए खाद्यान और भोजन व्यवस्था की भी मांग की। स्वास्थ विभाग द्वारा अलग-अलग स्थानों पर टीमें भेजी गई, लेकिन मुझे अभी तक यह जानकारी नहीं दी गई कि बाहर से आए मजदूरों में कितनों का स्वास्थ परीक्षण किया गया है और कितनों को राहत पहुंचाई गई है।
प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि क्षेत्र के पीडि़त बीमार आदिवासियों को लेकर पूर्व मंत्री विधायक डा. कुंवर विजय शाह जिला अस्पताल पहुंचे थे। डाक्टरों से इनका उच्च इलाज किए जाने की मांग की साथ ही एक्सरे कराकर पुलिस को उसकी प्रतिलिपि प्रदान की जाए ताकि उन अधिकारियों पर नियमानुसार कार्रवाई की जा सके। साथ ही तीन मरीजों के इंदौर भेजे गए सेंपल की रिपोर्ट को लेकर सीएचएमओ डीएस चौहान, सिविल सर्जन डा. ओपी जुगतावत, कोरोना महामारी नियंत्रण अधिकारी डा. योगेश शर्मा से चर्चा की।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो