scriptपुरानी अनाज मंडी में लगा गणेश उत्सव का बाजार | Ganesh festival market in old grain market | Patrika News
खंडवा

पुरानी अनाज मंडी में लगा गणेश उत्सव का बाजार

पुरानी अनाज मंडी में लगा गणेश उत्सव का बाजार, व्यापारियों को जमीन की आवंटित

खंडवाSep 09, 2021 / 10:42 am

harinath dwivedi

Ganesh festival market in old grain market

Ganesh festival market in old grain market

खंडवा. शहर में कोरोना काल में गणेश उत्सव के लिए प्रतिमाओं की ब्रिकी के लिए प्रशासन ने शहर के मूर्तिकारों को पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में जमीन आवंटित की है। निगम ने सोमवार को पुरानी कृषि उपज मंडी परिसर में व्यवसायियों को प्रतिमाएं बेचने के लिए अस्थायी रूप से जमीन आवंटन लॉटरी से किया। शाम 4 बजे यहां लॉटरी की प्रक्रिया की गई। पुरानी अनाज मंडी में लगा गणेश उत्सव का बाजार इस दौरान 69 लोगों को जमीन आवंटित की गई। इसके बाद मूर्तिकारों ने दुकान सजाने का काम शुरू कर दिया। बुधवार को प्रतिमाओं का बाजार सज जाएगा। 10 सितंबर से शुरू होने वाले उत्सव के लिए मंगलवार को कलाकारों ने प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया। वहीं मूर्तिकारों ने बताया कि मिट्टी से गणेशजी की 3 से पांच फीट ऊंचाई वाली प्रतिमाएं बनाई गई है। 10 सितंबर से शुरू होने वाले उत्सव के लिए मंगलवार को कलाकारों ने प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया। उन्होंने बताया कि इस बार केवल आर्डर पर ही मूर्तियों का निर्माण किया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो